10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की U19 महिला क्रिकेट टीम का जलवा, सिक्किम को दी 127 रनों से करारी शिकस्त

बिहार की अंडर 19 महिला टीम Bihar U19 women's team

पटना : बिहार की अंडर 19 महिला टीम ने वनडे मैच में सिक्किम की टीम को करारी शिकस्त दी है. बिहार की अंडर 19 महिला टीम ने सिक्किम की टीम को मात्र 76 रन पर ऑल ऑउट कर दिया और मैच को 127 रनों से जीत लिया. बिहार की तरफ से यशिता सिंह ने 67 रनों की शानदार पारी खेली.

बता दें कि आंध्रप्रदेश के वाईएस राजा रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर 19 वन डे मैच बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बिहार की पारी का आगाज करने उतरी कप्तान श्रुति मात्र एक रन बना कर पैवेलियन लौट गयीं. बिहार की तरफ से यशिता सिंह ने 67 रन और हर्षिता ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. इन पारियों की बदौलत बिहार की टीम ने सिक्किम के सामने 206 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

206 रनों का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम मात्र 76 रन ही बना पायी. बिहार के बॉलिंग अटैक के सामने सिक्किम की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. टीम के आधे बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. सिक्किम की तरफ से धानाश्री ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली. वहीं, बिहार की तरफ से तेजस्वी ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें