16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: भारत का एशिया कप के जरिए विश्व कप क्वालीफाई का मौका, पहला मुकाबला चीन से

Asia Cup Hockey: एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला चीन से, हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप क्वालीफाई करने उतरेगी. जानें मैच प्रिव्यू, टीम लाइनअप और रणनीति.

Asia Cup Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2025 में अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर शिखर पर वापसी करने की तैयारी में है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और चीन के बीच शुक्रवार को दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. आठ बार की चैम्पियन टीम का लक्ष्य न सिर्फ एशिया कप जीतना है बल्कि अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना भी है. कोच क्रेग फुल्टोन ने टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल कर इस साल का सबसे अहम टूर्नामेंट जीतने की योजना बनाई है.

पूल और मुकाबले का पूरा विवरण

भारत और चीन को पूल ए में जापान और कजाखस्तान के साथ रखा गया है, जबकि पूल बी में पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं. कजाखस्तान तीन दशक बाद पहली बार एशिया कप खेल रही है और उसने ओमान की जगह ली है. वहीं पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया. हर पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को होगा.

डिफेंस और पेनल्टी कॉर्नर रणनीति

भारत ने प्रो लीग में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी रणनीति में बदलाव किया है. कोच फुल्टोन ने रक्षण पर फोकस वाली रणनीति बदलकर संतुलित टीम तैयार की है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम को डिफेंस में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी. पेनल्टी कॉर्नर में हरमनप्रीत सिंह पर अधिकांश जिम्मेदारी है. उनकी गैर मौजूदगी में अमित रोहिदास, जुगराज सिंह और संजय उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

गोलकीपिंग और पिछले प्रदर्शन की चुनौती

गोलकीपिंग भारत के लिए चिंता का विषय रही है. पी आर श्रीजेश के संन्यास के बाद कृशन बहादुर पाठक और सूरज करकेरा दबाव में दिखाई दिए हैं. प्रो लीग में आठ मैचों में 26 गोल भारत को गंवाने पड़े थे. फुल्टोन ने इस बार सुनिश्चित किया है कि गोलकीपिंग में सुधार और डिफेंस की मजबूती टीम की प्राथमिकता हो. 2023 एशियाई खेलों और 2024 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने 14 मैचों में 94 गोल किए थे, लेकिन टीम को आत्ममुग्धता से बचना होगा.

पहला मुकाबला: भारत vs चीन

भारत का पहला मुकाबला चीन के खिलाफ है, जो विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान पर है. चीन की टीम जवाबी हमलों में माहिर है और 2009 में एशिया कप में तीसरा स्थान हासिल कर चुकी है. चीन के अधिकांश खिलाड़ी मंगोलिया से हैं और हॉकी जैसे खेल में लंबे अनुभव वाले हैं. अन्य शुरुआती मैचों में मलेशिया का सामना बांग्लादेश से और दक्षिण कोरिया की टीम चीनी ताइपे से करेगी. इसके बाद जापान और कजाखस्तान का मुकाबला होगा.

टीम इंडिया संभावित लाइनअप:

  • गोलकीपर: सूरज करकेरा, कृशन बी पाठक
  • डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह
  • मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह
  • फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह

मैच शुरु होने का समय– शुक्रवार, दोपहर 3 बजे

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु भगदड़ पर RCB फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान, कहा- उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया

Asia Cup Hockey: कैसा है हॉकी एशिया कप का इतिहास, किसने कितनी बार मारी बाजी, जानिए

हे भगवान ये क्या हो गया! एक बॉल पर तीन छक्के, इस कैरेबियन खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel