16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: कैसा है हॉकी एशिया कप का इतिहास, किसने कितनी बार मारी बाजी, जानिए

Asia Cup Hockey: हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत 29 अगस्त से राजगीर में होगी. 8 एशियाई टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. भारत चौथे खिताब की तलाश में जबकि साउथ कोरिया अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगा.

Asia Cup Hockey: एशियाई हॉकी के सबसे बड़े टूर्नामेंट हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट का 12वां संस्करण खेला जाएगा, जिसमें एशिया की 8 शीर्ष टीमें भाग लेंगी. भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, साउथ कोरिया, कजाखिस्तान और बांग्लादेश. एशिया की साख और गौरव दांव पर होने की वजह से यह टूर्नामेंट सिर्फ हॉकी का आयोजन नहीं बल्कि एशियाई वर्चस्व की जंग भी है.

सबसे सफल टीम साउथ कोरिया

एशिया कप के इतिहास में साउथ कोरिया ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम की है. कोरियाई टीम ने अब तक 5 खिताब जीते हैं- 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022.

1994 में जब उन्होंने भारत को हराकर पहली बार ट्रॉफी उठाई, तभी से उनका दबदबा एशियाई हॉकी में दिखने लगा. तकनीकी अनुशासन, तेज़ी और रणनीतिक खेल कोरिया की पहचान रही है. यही कारण है कि 2025 के टूर्नामेंट में भी वे सबसे बड़े दावेदारों में गिने जा रहे हैं. पिछले संस्करण में (2022) भी कोरिया ने मलेशिया को हराकर खिताब जीता था. अब देखना होगा कि क्या वे अपना दबदबा एक बार फिर बरकरार रख पाते हैं या नहीं.

भारत तीन बार बना चैंपियन

Asia Cup Hockey Image Ai
रचनात्मक तस्वीर, भारत बनाम पाकिस्तान

साउथ कोरिया के बाद भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार एशिया कप जीता है. भारत ने पहली बार 2003 में खिताब उठाया, जब फाइनल में उन्होंने कोरिया को 4-2 से हराया. इसके बाद 2007 में भारत ने एकतरफा मुकाबले में कोरिया को 7-2 से मात दी. तीसरी बार भारत ने 2017 में मलेशिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. दूसरी ओर पाकिस्तान ने 1980 के दशक में एशियाई हॉकी पर अपना दबदबा बनाया. उन्होंने 1982, 1985 और 1989 में तीनों बार फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता. हालांकि इस बार 2025 एशिया कप में पाकिस्तान शामिल नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए खिताब की राह थोड़ी आसान नज़र आ रही है.

घरेलू मैदान पर भारत को बड़ा फायदा

2025 एशिया कप का आयोजन भारत में हो रहा है और बिहार का राजगीर पहली बार इतने बड़े हॉकी टूर्नामेंट का मेज़बान बन रहा है. घरेलू मैदान पर खेल रही भारतीय टीम को न सिर्फ दर्शकों का साथ मिलेगा बल्कि स्थानीय परिस्थितियों का भी फायदा होगा. भारत का पहला मुकाबला 29 अगस्त को चीन से होगा. टीम इंडिया का स्क्वॉड इस बार युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है. कोचिंग स्टाफ भी लगातार टीम की रणनीतियों पर काम कर रहा है. ऐसे में घरेलू समर्थन और मजबूत संयोजन भारत को चौथी बार चैंपियन बनाने का बड़ा मौका दे सकता है.

टूर्नामेंट में दिखेंगी रोमांचक भिड़ंत

इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में जीत के इरादे से उतरेंगी. जापान, मलेशिया और चीन जैसी टीमें भी पिछले कुछ सालों में तेज़ी से उभरी हैं और कोरिया-भारत को चुनौती देने की काबिलियत रखती हैं. जहां कोरिया अपनी बादशाहत बचाने उतरेगा, वहीं भारत घरेलू मैदान पर खिताब जीतने का सपना पूरा करना चाहेगा. मलेशिया और जापान भी चौंकाने वाले परिणाम देने की क्षमता रखते हैं. इसलिए हर मैच दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होगा.

एशियाई वर्चस्व की जंग

हॉकी एशिया कप केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एशिया में श्रेष्ठता साबित करने का मौका भी है. इस टूर्नामेंट में जीत सिर्फ एक खिताब नहीं बल्कि खिलाड़ियों और टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई देती है. अब सवाल यही है कि क्या साउथ कोरिया अपना दबदबा कायम रख पाएगा, या फिर भारत घरेलू मैदान पर इतिहास रचते हुए चौथी बार एशिया कप का चैंपियन बनेगा. 29 अगस्त से शुरू हो रही इस जंग का गवाह बनने के लिए पूरी एशिया की नज़रें राजगीर पर टिकी होंगी.

एशिया कप हॉकी 2025 कब और कहां हो रहा है?

एशिया कप हॉकी 2025 की शुरुआत 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होगी. यह पहली बार है जब राजगीर इतने बड़े हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.

एशिया कप हॉकी की सबसे सफल टीम कौन है?

साउथ कोरिया अब तक की सबसे सफल टीम है, जिसने 5 बार (1994, 1999, 2009, 2013 और 2022) खिताब जीता है.

भारत ने कितनी बार एशिया कप जीता है?

भारतीय टीम ने 3 बार एशिया कप हॉकी जीता है – 2003, 2007 और 2017 में। अब 2025 में टीम चौथी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल अचानक दलीप ट्रॉफी से बाहर, एशिया कप से पहले फिटनेस पर बड़ा अपडेट

DPL 2025: इस गेंदबाज की हैट्रिक से दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली का किला किया फतेह

ट्रोलिंग पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले- देश के लिए खेलते समय भूल जाते हैं बाकी बातें

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel