21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल अचानक दलीप ट्रॉफी से बाहर, एशिया कप से पहले फिटनेस पर बड़ा अपडेट

Shubman Gill Out of Duleep Trophy: शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वायरल फीवर से उबर रहे गिल अब एशिया कप से पहले BCCI के फिटनेस कैंप में शामिल होंगे. जानिए पूरी अपडेट.

Shubman Gill Out of Duleep Trophy: टीम इंडिया के युवा और भरोसेमंद बल्लेबाज शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे. गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था और वे ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में टीम की अगुवाई करने वाले थे. लेकिन बीते हफ्ते उन्हें वायरल फीवर हो गया और इसी कारण वे टीम से नहीं जुड़ पाए. BCCI मेडिकल स्टाफ ने उनके ब्लड टेस्ट कराए, जिनमें कोई गंभीर समस्या नहीं निकली. गिल इस समय मोहाली में आराम कर रहे हैं और अब सीधे एशिया कप से पहले BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे.

गिल की गैरमौजूदगी से नॉर्थ जोन हैरान

गिल को 27 अगस्त को नॉर्थ जोन से जुड़ना था, लेकिन टीम को उनकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. इस कारण खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट को उनकी स्थिति को लेकर असमंजस रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने गिल को दलीप ट्रॉफी से हटाने का फैसला एहतियातन किया है ताकि वे पूरी तरह फिट होकर एशिया कप में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रह सकें. गिल को टूर्नामेंट के लिए भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, ऐसे में उनकी फिटनेस बेहद अहम है.

बेंगलुरु में होंगे फिटनेस टेस्ट

शुभमन गिल अब 31 अगस्त तक बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे, जहां वे फिटनेस टेस्ट देंगे. इससे पहले हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर यहां प्री-सीजन फिटनेस असेसमेंट करा चुके हैं. अब गिल के साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल भी 30 या 31 अगस्त को फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेंगे.

यहां सिर्फ यही तीन खिलाड़ी नहीं, बल्कि कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन भी फिटनेस चेक से गुजर रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी बेंगलुरु पहुंचेंगे और गिल, रोहित और राहुल के साथ टेस्ट देंगे.

इंजरी से जूझ रहे खिलाड़ी भी मौजूद

BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इस वक्त कई खिलाड़ियों की रिकवरी का हब बना हुआ है. आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर घुटने में चोट लगी थी, अभी वहीं हैं और धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत, जो पैर की चोट से जूझ रहे थे और हाल ही में जिनका प्लास्टर हटाया गया है, वे भी जल्द ही बेंगलुरु रिपोर्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें-

DPL 2025: इस गेंदबाज की हैट्रिक से दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली का किला किया फतेह

ट्रोलिंग पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले- देश के लिए खेलते समय भूल जाते हैं बाकी बातें

पिता की राह पर बेटा, जूनियर सहवाग के कारनामे को देख फैंस को आई वीरू की याद

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel