Junior Sehwag Aryavir Batting: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में बुधवार का दिन खास रहा, जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अपने पिता जैसा ही जुझारू अंदाज दिखाया. 18 साल के आर्यवीर ने कम गेंदों में तेज़ रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा और यह जता दिया कि आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं.
दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाकेदार शुरुआत
आर्यवीर सहवाग को इस लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये की कीमत चुकाकर अपनी टीम से जोड़ा था. बुधवार को खेले गए मैच में आर्यवीर ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई. उन्होंने पारी की शुरुआत में ही नामी गेंदबाजों पर अटैक किया और यह साफ कर दिया कि वह पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह दबाव में खेलने वालों में से नहीं हैं.
खासतौर पर जब सामने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के स्टार पेसर नवदीप सैनी थे, तो भी आर्यवीर ने उन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के चौके लगाए. सैनी भारत के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन आर्यवीर ने उनकी गेंदबाजी के सामने खुलकर खेला.
छोटे स्कोर में भी बड़ा असर
पांचवें ओवर में जब रौनक वघेला गेंदबाजी करने आए तो आर्यवीर ने लगातार दो चौके लगाकर अपने इरादे और भी स्पष्ट कर दिए. हालांकि, वह पारी को लंबा नहीं खींच पाए और आउट होने से पहले 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर लौटे. स्कोर भले ही बड़ा न रहा हो, लेकिन उनके शॉट्स और आत्मविश्वास ने दर्शकों को वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी.
A brilliant debut by Aaryavir Sehwag in the Delhi Premier League! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2025
Aaryavir Sehwag | East Delhi Riders | Central Delhi Kings | Anuj Rawat | Jonty Sidhu | #DPL2025 #DPP #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/Dxs5E2uFqu
यह प्रदर्शन बताता है कि आर्यवीर के अंदर आक्रामक बल्लेबाजी का वही डीएनए मौजूद है, जिसकी वजह से कभी उनके पिता दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए खौफ बने रहते थे.
क्रिकेट पर राय भी खुलकर रखते हैं आर्यवीर
सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी आर्यवीर का अंदाज बिल्कुल साफगोई से भरा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने शुभमन गिल को मौजूदा दौर में एमएस धोनी और रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान बताया था. वहीं, बल्लेबाजी की बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि विराट कोहली गिल से बेहतर बल्लेबाज हैं.
उनकी यह राय बताती है कि वह सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि सोच और आत्मविश्वास में भी पिता वीरेंद्र सहवाग से प्रेरित हैं. सहवाग अपने दौर में बेबाक बयानों के लिए भी मशहूर रहे हैं और अब वही छाप उनके बेटे में भी दिखाई देने लगी है.
ये भी पढ़ें-
Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा की नजर फाइनल पर, ज्यूरिख में होगी बड़ी भिड़ंत
क्रिकेट का ऐसा रूप पहले नहीं देखा होगा, अगर वीडियों देख लिया तो पागल हो जाएंगे आप
Hockey Asia Cup: 29 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

