21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हे भगवान ये क्या हो गया! एक बॉल पर तीन छक्के, इस कैरेबियन खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

Romario Shepherd Hit Three Sixes: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में रोमारियो शेफर्ड ने इतिहास रचते हुए एक ही गेंद पर तीन छक्के लगाए. वहीं ओशाने थॉमस एक ही गेंद पर 22 रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए. मैच रोमांचक रहा.

Romario Shepherd Hit Three Sixes: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 13वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीबोगरीब ओवरों में से एक का गवाह बना. सेंट लूसिया किंग्स (SLK) और गुयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) के बीच खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख फैन्स और क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए. इस मैच ने ओशाने थॉमस को अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बना दिया और शेफर्ड ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया जो पहले कभी क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था.

रोमारियो शेफर्ड का ताबड़तोड़ अंदाज

गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी के दौरान जब 15वां ओवर आया तो बल्लेबाजी कर रहे रोमारियो शेफर्ड ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया. ओशाने थॉमस की तीसरी गेंद नो-बॉल निकली और उस पर शेफर्ड ने गगनचुंबी छक्का लगाया. अगली गेंद वाइड थी, जबकि इसके बाद लगातार दो गेंदें नो-बॉल हो गईं और शेफर्ड ने दोनों को स्टैंड्स के बाहर भेज दिया. नियम के अनुसार हर नो-बॉल पर एक फ्री-हिट मिलती है और इस तरह एक ही वैध गेंद पर लगातार तीन छक्के देखने को मिले. इसके बाद ओशाने ने एक वैध गेंद फेंकी, जिस पर शेफर्ड ने फिर से छक्का जड़ा. नतीजा यह हुआ कि सिर्फ एक गेंद पर 22 रन बन गए.

क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

ओशाने थॉमस क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने एक ही गेंद पर 20 से ज्यादा रन खर्च किए. वहीं रोमारियो शेफर्ड भी दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एक वैध गेंद पर तीन छक्के जड़े. ओशाने थॉमस का यह ओवर CPL और टी20 क्रिकेट दोनों में सबसे खराब ओवरों में से एक बन गया. इस ओवर से कुल 33 रन बने और आखिरी गेंद पर इफ़्तिख़ार अहमद ने भी छक्का लगाया.

शेफर्ड की आतिशी पारी 

रोमारियो शेफर्ड ने अपनी पारी में सिर्फ 34 गेंदों पर 73 रन ठोके. उनकी इस पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि, गेंदबाजी में ओशाने थॉमस के नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया, क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवर में 63 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए.

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. एकीम ऑगस्टे ने 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 73 रन ठोककर अपनी टीम को मजबूती दी. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोमांचक अंदाज में सेंट लूसिया किंग्स की जीत

सेंट लूसिया किंग्स ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 203 रन बना डाले और इस रोमांचक मैच को 4 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली. जहां एक ओर शेफर्ड की पारी और ओशाने थॉमस का अजीब रिकॉर्ड सुर्खियों में रहा, वहीं दूसरी ओर ऑगस्टे की शानदार बल्लेबाजी ने सेंट लूसिया किंग्स को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Hockey: कैसा है हॉकी एशिया कप का इतिहास, किसने कितनी बार मारी बाजी, जानिए

शुभमन गिल अचानक दलीप ट्रॉफी से बाहर, एशिया कप से पहले फिटनेस पर बड़ा अपडेट

DPL 2025: इस गेंदबाज की हैट्रिक से दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली का किला किया फतेह

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel