16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: भारत की दूसरी जीत, जापान को 3-2 से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की

Asia Cup Hockey: हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने जापान को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हरमनप्रीत सिंह ने दो और राज कुमार पाल ने एक गोल किया. टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की.

बिहार के राजगीर में खेले जा रहे Asia cup hockey में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की लय को बरकरार रखा. पूल-ए के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जापान को 3-2 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली बल्कि प्वाइंट्स टेबल में भी शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखा. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे, जबकि तीसरा गोल राज कुमार पाल के खाते में आया.

हरमनप्रीत सिंह फिर बने मैच के हीरो

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. जापान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने अपने अनुभव और कौशल का पूरा परिचय देते हुए 2 गोल दागे. अब तक खेले गए दो मैचों में हरमनप्रीत कुल 5 गोल कर चुके हैं और टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं. उनके अलावा राज कुमार पाल ने भी एक गोल कर टीम की बढ़त को मजबूत किया. वहीं जापान की ओर से क्वाबे कोसई ने दोनों गोल किए लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Asia Cup Hockey 2025: Indian Hockey Team
गोल करने के बाद जीत का जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी, फोटो- pti

प्वाइंट्स टेबल पर भारत का दबदबा

लगातार दो जीत के साथ भारतीय टीम ने पूल-ए की प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. जापान के खिलाफ मिली हार के बाद वह तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. चीन की टीम भी तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अब भारत का लक्ष्य रहेगा कि वह कजाखस्तान के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में भी जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पर ही सुपर-4 में प्रवेश करे. दूसरी ओर, चीन और जापान के बीच होने वाला मुकाबला यह तय करेगा कि भारत के अलावा पूल-ए से कौन सी टीम सुपर-4 में जाएगी.

सुपर-4 की ओर बढ़ता भारत

टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सफर शानदार रहा है. पहले मैच में चीन को 4-3 से मात देने के बाद जापान पर 3-2 से मिली जीत ने टीम का मनोबल और ऊंचा कर दिया है. राजगीर में खेले जा रहे इस एशिया कप में भारतीय टीम ने दिखा दिया है कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है. सुपर-4 में जगह बनाने के बाद अब टीम का फोकस आने वाले मुकाबलों में भी इसी लय को बरकरार रखते हुए फाइनल तक का सफर तय करने पर होगा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की फॉर्म और टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास यह संकेत दे रहा है कि भारत इस बार एशिया कप में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

Duleep Trophy: आयुष बडोनी के बल्ले से बरसे रन जड़ा दोहरा शतक, नॉर्थ जोन पहुंचा सेमीफाइनल में

Duleep Trophy: तिलक वर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिली साउथ जोन की कप्तानी, एन जगदीशन निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel