19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Duleep Trophy: आयुष बडोनी के बल्ले से बरसे रन जड़ा दोहरा शतक, नॉर्थ जोन पहुंचा सेमीफाइनल में

Duleep Trophy: आयुष बडोनी के नाबाद 204 और कप्तान अंकित शर्मा की 198 रनों की पारी से नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई. गेंदबाज आकिब नबी की हैट्रिक और पांच विकेट ने दिलाया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड.

आयुष बडोनी (204*) की शानदार नाबाद पारी और कप्तान अंकित शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के बूते नॉर्थ जोन ने Duleep Trophy क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. पहली पारी में 183 रन की बढ़त लेने वाली नॉर्थ जोन की टीम ने चौथे और आखिरी दिन बल्लेबाजी पर जोर देते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर नॉर्थ जोन सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा.

करियर का दूसरा दोहरा शतक

नॉर्थ जोन ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 388 रन से आगे बढ़ाई. इस दौरान आयुष बडोनी ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन किया. उन्होंने 223 गेंदों पर नाबाद 204 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा दोहरा शतक था. बीते दिन 56 रन से आगे खेलते हुए बडोनी ने पहले शतक पूरा किया और उसके बाद लगातार स्ट्रोक खेलते हुए दोहरे शतक की ओर कदम बढ़ाए. जब उन्होंने यह मील का पत्थर छुआ, तो टीम ने पारी घोषित कर दी.

अंकित शर्मा का शतक 

कप्तान अंकित शर्मा दो रन से दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए. उन्होंने 198 रन की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए बडोनी के साथ 150 रन की साझेदारी की. दिन की शुरुआत उन्होंने 168 रन से की थी, लेकिन तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन की गेंद पर मिड ऑन पर कैच थमा बैठे. उनके आउट होने के बाद भी पूर्व क्षेत्र के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं मिली.
क्रीज पर उतरे निशांत सिंधू ने 91 गेंदों पर 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और पांच छक्के जड़े. सिंधू ने बडोनी के साथ 157 रन की साझेदारी कर टीम को 600 के पार पहुंचाया.

गेंदबाजों का जलवा और आकिब नबी का कमाल

जहां बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने भी पहली पारी में अपनी धार दिखाई. तेज गेंदबाज आकिब नबी ने हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके और मैच में निर्णायक योगदान दिया. उनकी गेंदबाजी ने पूर्व क्षेत्र की पहली पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई. उनके प्रदर्शन के चलते ही नॉर्थ जोन को 183 रन की अहम बढ़त हासिल हुई. आकिब नबी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

कप्तान अंकित ने बताई रणनीति

मैच ड्रॉ होने के बाद नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित शर्मा ने कहा कि टीम चाहती तो नतीजे के लिए जा सकती थी, लेकिन पहली पारी की बढ़त के कारण उन्होंने आक्रामकता नहीं दिखाई. अंकित ने यह भी बताया कि टीम ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी एशिया कप से पहले तरोताजा रखने के मकसद से ज्यादा मेहनत नहीं कराई. उनका मानना था कि सेमीफाइनल से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और ऊर्जा बनाए रखना जरूरी है.

ये भी पढ़े-

Duleep Trophy: तिलक वर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिली साउथ जोन की कप्तानी, एन जगदीशन निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, UP T20 लीग में नाबाद 78 रन ठोककर दिलाई जीत

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel