13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Education News : झारखंड के सिमडेगा में मॉडल डिग्री कॉलेज का उद्घाटन, राज्यपाल बोलीं-शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत बनें महिलाएं

Jharkhand Education News, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू ) : महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत करने की जरूरत है. बानो में मॉडल डिग्री कॉलेज क्षेत्र के विकास के लिए माइल स्टोन साबित होगा. ये बातें बानो में मॉडल डिग्री कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहीं.

Jharkhand Education News, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू ) : महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत करने की जरूरत है. बानो में मॉडल डिग्री कॉलेज क्षेत्र के विकास के लिए माइल स्टोन साबित होगा. ये बातें बानो में मॉडल डिग्री कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहीं.

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मॉडल डिग्री कॉलेज का अनावरण किया. वहीं सिमडेगा में बने महिला कॉलेज का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि बानो में बने मॉडल डिग्री कॉलेज क्षेत्र के विकास के लिए माइल स्टोन साबित होगा. उन्होंने कहा कि शहर में ही अगर सभी तरह के भवनों का निर्माण होगा तो शहर में जमीन की कमी हो जाएगी. विकास के क्षेत्र में शहर तो आगे निकल जाएगा, किंतु गांव पिछड़ जाएगा. इसलिए हमें स्कूल कॉलेज वहां बनाना चाहिए जहां पर बच्चे रहते हैं.

Also Read: Crime News : सिमडेगा की पुलिस ने सुलझायी व्यवसायी महानंद साहू हत्याकांड की गुत्थी, 5 आरोपियों ने खोले कई राज

राज्यपाल ने यह भी कहा कि बच्चियों को अब शिक्षा के साथ-साथ उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए स्कूल कॉलेजों में कराटे मार्शल आर्ट आदि की शिक्षा दिए जाने की जरूरत है. आए दिन महिलाओं के साथ हो रही घटना दुर्भाग्यपूर्ण है . राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर जरूरतमंद लोगों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया. वहीं कार्यक्रम स्थल से ही उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. महिला स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के लिए राज्यपाल द्वारा चेक भी वितरण किया गया. वहीं नि:शक्त लोगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया.

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा की कमान स्वयं एसपी डॉ शम्स तबरेज ने संभाल रखी थी, जबकि प्रशासनिक तैयारी को लेकर पूरी तरह से उपायुक्त सुशांत गौरव मुस्तैद थे. कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हेलीकॉप्टर से बानो पहुंचीं. कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक दल द्वारा उनका भव्य स्वागत करते हुए नृत्य दलों के साथ उन्हें मंच तक ले जाया गया. मंच पर जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा, विक्सल कोंगाडी एवं तोरपा विधायक कोचे मुंडा उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel