सिमडेगा. सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन सिमडेगा में सदर अस्पताल सिमडेगा के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. संस्थान में आयोजित शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक चला, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति रही. संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 54 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. संस्थान के निदेशक बिपुल तथा निशांत कुमार ने इस पहल को समाजसेवा की दिशा में सराहनीय कदम बताते हुए इस तरह से अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करने की अपील की. लोगों से निवेदन किया कि आप भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करें. आपकी थोड़ी सी रक्त किसी की जिंदगी बचा कर उसके जीवन में खुशियां ला सकती है. संस्थान के निदेशक व कर्मियों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा टीम, सहयोगी कर्मियों के प्रति आभार जताया.
पेंटिंग प्रतियोगिता आज
सिमडेगा. केलाघाघ पर्यटन स्थल परिसर में केलाघाघ के सौंदर्यीकरण और इसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे किया गया है. सिमडेगा के आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित करें. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

