कुरडेग. कुरडेग व केरसई में मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आठ दिसंबर से 20 दिसंबर तक सभी जनवितरण प्रणाली दुकान में संबंधित क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार सभी लाल, पीला व हरा राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी किया जायेगा. सभी लाभुक आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि पर जाकर ई-केवाइसी करा सकते हैं. इसके बाद लाभुकों का मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सकेगा. इसके तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार को 15 लाख रुपये तक नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा सकेगा. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया व नर्स से अधिक जानकारी ली जा सकती है. यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार बेहरा ने दी.
हाथी से पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा
बानो. बानो स्थित वन विभाग कार्यालय में हाथी द्वारा मारे गये मृतक के परिवार को वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि का चेक दिया गया. इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने परिजन को चार लाख का चेक प्रदान किया. बानो प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के तेलेंदा रामजोल गांव निवासी मसीह दास बरला, पिता स्वर्गीय मंगरा बरला को 17 जून 2025 को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. मौके पर ग्लेडसन टेटे, दीप नारायण सिंह, जितेंद्र सुरीन, मनीष डुंगडुंग, बहुरन सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

