सिमडेगा. हिलव्यू पब्लिक स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष 2025 में एक बार फिर अपना परचम लहराया है. विद्यालय के विद्यार्थियों ने दो प्रमुख राष्ट्रीय मूल्यांक सीबीएसई की ‘सफल’ (सफल स्ट्रक्चर्ड असेसमेंट फॉर एनालाइजिंग लर्निंग परीक्षा) व विद्यार्थी विज्ञान मंथन में शानदार सफलता अर्जित की है. विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन ने विद्यालय, अभिभावकों और जिले को गौरवान्वित किया है. विद्यालय के परीक्षा प्रभारी हेमंत कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विज्ञान मंथन की प्रथम चरण परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विशेष रूप से कक्षा सात के छात्र अनमोल अग्रवाल ने दूसरा चरण भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर जिले में नया कीर्तिमान स्थापित किया. विद्यालय की प्राचार्या, उप प्राचार्य, प्रबंधन समिति एवं सभी शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता अनुशासित वातावरण, समर्पित शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाएं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता, आत्मविश्वास तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करती हैं. जो उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है.
विहिप ने मनाया शौर्य दिवस
जलडेगा. बांसजोर में बाबरी ढांचा को ध्वस्त करने के उपलक्ष्य में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मुकुंद सिंह के नेतृत्व में शनिवार को शौर्य दिवस मनाया गया. श्रीराम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले वीर धर्मात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर रामचंद्र सिंह, जगरनाथ बड़ाइक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

