ePaper

बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 12 अवैध घरों पर होगी कार्रवाई

16 Dec, 2025 5:41 pm
विज्ञापन
Bihar-Sheikhpura-Bulldozer-Action

बुलडोजर एक्शन (सांकेतिक फोटो)

Bihar Bulldozer Action: समूचे बिहार में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ मुहीम जारी है. पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के एक और जिले में आने वाले दिनों में 12 घरों में बुलडोजर चलाया जायेगा.

विज्ञापन

Bihar Bulldozer Action: बिहार के शेखपुरा के शेखोपुर सराय में भूमि अतिक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इस संबंध में शेखोपुरसराय के सीओ राकेश रौशन भारती ने बताया कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों की जांच पूरी कर फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाए गए घरों पर कार्रवाई की जायेगी.

क्या है मामला

शेखोपुर सराय के संजीव कुमार ने अपने भाई रंजीत कुमार सहित अन्य तीन लोगों पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. इसमें भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी थी. सीओ ने कहा कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों की जांच कर सूची फाइनल कर दिया गया है. वेलाव पंचायत के पनयपुर गांव निवासी बनारस यादव ने भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर घर निर्माण किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सरकारी भूमि को पूरी तरह कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

इन सभी मामले में प्रशासन द्वारा फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. सीओ के अनुसार, पनयपुर गांव में कुल 8 अवैध घरों पर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में बुलडोजर की कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही सरकारी भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. सीओ ने बताया कि जनवरी माह में कुल 12 अवैध घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई होगी. इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है और कानून के अनुसार सख्त कदम उठाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: 15 जुलाई 2026 तक पटना जिले में इस रूट पर नहीं चलेगी कोई गाड़ी, अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें