ePaper

साहिबगंज में 250 किमी एबीसी केबल बिछाने का अभियान तेज, 205 किमी कार्य पूर्ण, 38 स्थानों पर लगेगा नया ट्रांसफर्मर

3 Dec, 2025 8:06 pm
विज्ञापन
sahibganj

साहिबगंज (फाइल फोटो)

विद्युत व्यवस्था को आधुनिक व सुरक्षित बनाने के मिशन में जुटा विभाग, मार्च 2026 तक पूरा होगा लक्ष्य

विज्ञापन

साहिबगंज. जिले में विद्युत व्यवस्था को मजबूत, सुरक्षित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर सुधार अभियान शुरू किया है. अधीक्षण अभियंता नथन रजक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जिला भर में चल रहे एबीसी एरियल बंच केबल बिछाने और नए ट्रांसफार्मर लगाने का विस्तृत खाका पेश किया गया. जानकारी के अनुसार जिले में कुल 250 किलोमीटर एबीसी केबल लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 205 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि 45 किलोमीटर कार्य शेष है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का संकल्प लिया गया है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि साहिबगंज जिले में अधिकतर विद्युत लाइनें अंग्रेजी काल में बिछायी गयी थीं, जो अब अत्यंत जर्जर हो चुकी हैं. पुरानी नंगी तारों को बदलकर आधुनिक कवर्ड एबीसी केबल लगाने का काम तेजी से चल रहा है. इससे विद्युत चोरी में कमी आएगी, ऊर्जा की बचत होगी और तारों में आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से भी सुरक्षा सुनिश्चित होगी. विद्युत विभाग एलटी वायर को एचडी सिस्टम में बदलने की दिशा में भी काम कर रहा है. लोड बढ़ने और पुराने ट्रांसफर्मरों पर क्षमता से अधिक कनेक्शन की समस्या को देखते हुए विभाग ने 38 स्थानों पर नए ट्रांसफर्मर लगाने की योजना बनायी है. इनमें से 10 से 12 ट्रांसफर्मर स्थापित कर दिए गए हैं, जबकि शेष स्थानों पर मार्च तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही कई स्थानों पर एबीसी स्विच भी लगाए जा रहे हैं, जिससे बिजली कट-अनकट प्रक्रिया आसान होगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी. सरकारी भवनों, धार्मिक स्थलों पर भी बिना कनेक्शन बिजली उपयोग का खुलासा : समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता ने खुलासा किया कि जिले के कई सरकारी भवन, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक परिसरों में बिना वैध कनेक्शन के बड़े पैमाने पर बिजली का उपयोग हो रहा है. इससे विभाग को हर महीने लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है. जिला मुख्यालय स्थित सिदो-कान्हू स्टेडियम का मामला सबसे गंभीर पाया गया, जहां हाई मास्ट लाइट बिना विभागीय कनेक्शन के जल रही थी. इससे विभाग को लगभग एक लाख रुपये प्रतिमाह राजस्व हानि हो रही है. इसी तरह नगर परिषद द्वारा संचालित विवाह भवन में भी अवैध रूप से बिजली उपयोग का मामला सामने आया, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने कनेक्शन काट दिया है. पुलिस विभाग के नए आवासीय क्वार्टरों के लिए भी बिजली कनेक्शन नहीं लिया : पुलिस विभाग के नए आवासीय क्वार्टरों में भी अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया है जबकि आवासों में रहने की अनुमति दी जा चुकी है. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अगर विभाग केवल आम नागरिकों पर कार्रवाई करे और प्रशासनिक भवनों पर नहीं, तो यह जनता में गलत संदेश देता है. इसलिए सभी पर समान रूप से कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर विद्युत विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान देव कुमार, कनीय अभियंता नील गगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता : झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिले में विद्युत ढांचे के व्यापक सुधार का कार्य चल रहा है. पुरानी नंगी तारों को हटाकर एबीसी केबल से बदलना, नए ट्रांसफार्मर लगाना और तकनीकी उन्नयन हमारी प्राथमिकता है. विद्युत चोरी और बिना कनेक्शन बिजली उपयोग किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग मार्च 2026 तक निर्धारित सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है. – नत्थन रजक, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें