ePaper

फोरलेन के मुआवजा निर्धारण में गड़बड़ी का आरोप

5 Dec, 2025 5:28 pm
विज्ञापन
फोरलेन के मुआवजा निर्धारण में गड़बड़ी का आरोप

सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत डिहारी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को काली मंदिर परिसर में संयुक्त बैठक की.

विज्ञापन

मकान मापी, दर निर्धारण और मुआवजा राशि पर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी प्रतिनिधि, मंडरोसदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत डिहारी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को काली मंदिर परिसर में संयुक्त बैठक की. अध्यक्षता नागेश्वर यादव ने की. डब्ल्यू ओझा भी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य विषय मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर बने मकानों के मुआवजे में कमी और अनियमितता रहा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनएचएआइ की ओर से किये गये मकान मापी कार्य में गंभीर गड़बड़ी हुई है. मापी के दौरान गहराई एवं संरचना का वास्तविक मूल्यांकन नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रति वर्ग फीट के मूल्य का निर्धारण मनमाने तरीके से किया गया है और कई जगह संरचना का वर्ष घटा-बढ़ाकर गलत तरीके से दर्ज किया गया, जिससे डिप्रिशिएशन चार्ज 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत तक काट लिया गया. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि एनएचएआइ कार्यालय द्वारा फरक्का क्षेत्र में लगभग 18 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि डिहारी गांव में मात्र 14 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट के करीब दर निर्धारित कर नोटिस भेजे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यह दर अंतर 4,000 से 4,500 रुपये प्रति वर्ग फीट तक है, जो पूरी तरह अव्यवहारिक है. ग्रामीणों ने मांग किया है कि मकानों की सही तरीके से पुनः मापी करायी जाये, मापी में गहरायी को भी शामिल किया जाये, मुआवजा राशि वर्तमान दर (वर्ष 2025-26) के आधार पर निर्धारित की जाये, किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, पैसे की मांग और गलत मापी पर रोक लगायी जाये. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि एनएचएआइ विभाग 2022 की पुराने दरों के आधार पर मुआवजा राशि तय कर रहा है, जबकि बाजार मूल्य लगातार बढ़ा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सही दर और सही मापी नहीं की गयी, तो वे नोटिस का सामूहिक विरोध करेंगे. बैठक में डब्ल्यू ओझा, मनोज यादव, नागेश्वर यादव, आमिर प्रसाद यादव, भरत लाल यादव, मंटू कुमार यादव, जयप्रकाश ओझा, सुबोध कुमार महतो, जिच्छू रविदास, संजय कुमार ओझा, बंटी कुमार महतो, छोटू यादव और बासकी ओझा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL THAKUR

लेखक के बारे में

By SUNIL THAKUR

SUNIL THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें