Encounter In Bihar: रोहतास में 2 अपराधियों का एनकाउंटर, टीचर किडनैपिंग मामले में सात गिरफ्तार

घटनास्थल से जुड़ी तस्वीर
Encounter In Bihar: बिहार के रोहतास में शिक्षक अपहरण मामले में दो अपराधियों का एनकाउंटर हुआ. शनिवार की रात सासाराम के तकिया इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी. साथ ही इस मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
Encounter In Bihar: बिहार में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शनिवार की रात रोहतास में दो अपराधियों का एनकाउंटर हुआ. शिक्षक अपहरण मामले में छापेमारी के दौरान सासाराम के तकिया इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो किडनैपर के पैर में गोली लगी. दोनों किडनैपर के घायल होने पर उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. पूरा मामला कोचस थाना इलाके से जुड़ा है.
सात लोगों को किया गया गिरफ्तार
घटना को लेकर सात लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसके साथ ही बड़ी कामयाबी यह भी मानी जा रही है कि जिस शिक्षक का अपहरण किया गया था उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. एसपी के अनुसार, शनिवार को जैसे ही पुलिस टीम ने तकिया इलाके में संदिग्ध ठिकाने पर दबिश दी, अपराधियों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की.
देसी कट्टा और कारतूस बरामद
इस दौरान दो अपराधी सासाराम के बढ़ियाबाग निवासी रामाशीष शर्मा और कैमूर के बेलौदी गांव निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मौके से पुलिस ने दो देसी कट्टे, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
आगे की जांच में जुटी पुलिस
इसके साथ ही सासाराम के एसडीपीओ 2 कुमार वैभव ने अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्रवाई में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और अपहृत शिक्षक पूरी तरह सुरक्षित पाए गए. हालांकि, अन्य संभावित मामलों की जांच की जा रही है.
शुक्रवार से ही लापता थे शिक्षक
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक दिलीप कुमार शुक्रवार से ही लापता थे. जब वे कपसियां मध्य विद्यालय से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. इसके साथ ही देर रात तक अपराधियों ने परिजनों से फिरौती मांगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. जिसके बाद पुलिस तकनीकी जांच के सहारे अपहरण करने वालों तक पहुंच पाई.
(डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




