Vastu Tips For Kitchen: भारतीय वास्तु शास्त्र में रसोईघर को विशेष महत्व दिया गया है. इसे घर की एनर्जी का केंद्र माना जाता है क्योंकि यहीं से पूरे परिवार का स्वास्थ्य, समृद्धि और सौभाग्य शुरू होता है. लेकिन यदि रसोई में कुछ नियमों का पालन न किया जाए, तो यह न केवल सेहत पर बल्कि वैवाहिक जीवन पर भी नेगेटिव एफेक्ट डाल सकता है. खासतौर पर कड़ाही का प्रयोग यदि असंतुलित या अनुचित दिशा में किया जाए, तो वह वैवाहिक जीवन में तनाव, बहस और संबंधों में खटास ला सकता है. आइए जानते हैं रसोई से जुड़ी 5 प्रमुख वास्तु टिप्स जो वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखने में सहायक हैं:-

– टूटी-फूटी कड़ाही या बर्तन न रखें
टूटी या जली हुई कड़ाही रसोई में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है..इससे ना केवल सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी और गलतफहमियां भी बढ़ सकती हैं. ऐसे बर्तनों को तुरंत हटा देना चाहिए.
– रसोई में साफ-सफाई रखें
रसोई की गंदगी सीधा असर पारिवारिक संबंधों पर डालती है. विशेष रूप से यदि कड़ाही या अन्य बर्तन तेल और कालिख से सने हों, तो वे रिश्तों में ‘कड़वाहट’ ला सकते हैं. साफ और स्वच्छ रसोई घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.
– रसोई में प्रेम और शांति का वातावरण बनाए रखें
जब भी भोजन तैयार करें, खासकर कड़ाही में, उस समय मन शांत और भावनाएं सकारात्मक रखें. भोजन बनाते समय मन की अवस्था भोजन में ऊर्जा के रूप में समाहित होती है, जो परिवार के सभी सदस्यों को प्रभावित करती है. शांत और प्रेमपूर्ण मन से बनाया गया भोजन वैवाहिक जीवन में भी मिठास भरता है.
यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra Daan 2025 : गंगा दशहरा के दिन करें इन चीजों का दान
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Self Improvement : कभी न करें इन 5 चीजों का दान, घट जाती स्वयं की वरक्कत
यह भी पढ़ें : Numerology : किस्मत चमकाने वाला मौका देता है केतु, क्या आपका मूलांक है इस लिस्ट में?
कड़ाही का रसोईघर में उपयोग गलत दिशा, गंदगी और तामसिकता के साथ किया जाए तो यह सचमुच वैवाहिक जीवन में ‘बरसात’ यानी तनाव ला सकता है. लेकिन यदि वास्तु के नियमों का पालन करें तो कड़ाही भी सुख-शांति और प्रेम का माध्यम बन सकती है.