31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips For Self Improvement : कभी न करें इन 5 चीजों का दान, घट जाती स्वयं की वरक्कत

Vastu Tips For Self Improvement : इन चीजों का दान करने से बचना चाहिए, ताकि जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहे और हम अपनी व्यक्तिगत उन्नति की दिशा में आगे बढ़ सकें.

Vastu Tips For Self Improvement : वास्तु शास्त्र केवल घर और स्थान के आंतरिक डिज़ाइन से जुड़ा नहीं होता, बल्कि यह हमारे जीवन की शांति और समृद्धि से भी गहरे रूप में जुड़ा है. व्रत, उपवासी, पूजा, और दान जैसे धार्मिक कार्यों का सीधा संबंध वास्तु के सिद्धांतों से होता है. अक्सर हम समाज सेवा और पुण्य के कार्यों के लिए दान करते हैं, लेकिन कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जिनका दान कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी व्यक्तिगत उन्नति और बरकत में कमी आ सकती है. यहां हम ऐसी चीजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका दान वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे व्यक्ति के जीवन में नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है:-

– पुराने कपड़े का दान न करें

वास्तु शास्त्र में पुराने और फटे हुए कपड़े का दान करने से नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है. पुराने कपड़े आमतौर पर टूटे हुए, दाग-धब्बे वाले या खराब हो जाते हैं, और उनका दान करने से व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता और नेगेटिव प्रभाव आ सकते हैं. इसलिए पुराने कपड़े का दान न करना ही बेहतर होता है.

– टूटी-फूटी बर्तन का दान न करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटे हुए बर्तन का दान करना अशुभ माना जाता है. बर्तन घर में समृद्धि और सुख का प्रतीक होते हैं, लेकिन टूटे या खंडित बर्तन का दान करने से घर में दरिद्रता और असमृद्धि का आगमन हो सकता है. इसलिए टूटे हुए बर्तन का दान न करें और उन्हें घर में रखें.

– जूते-चप्पल का दान न करें

जूते और चप्पल का दान भी वास्तु शास्त्र के अनुसार निषेध है. इन वस्तुओं का दान करने से घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह होता है और यह व्यक्ति की इज्जत और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा, यह व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी कमजोर कर सकता ह

– ताम्र पात्र का दान न करें

ताम्र पात्र (तांबे के बर्तन) का दान वास्तु शास्त्र में वर्जित माना गया है, क्योंकि तांबा आयुर्वेद और वास्तु दोनों में एक विशेष महत्व रखता है. इसके दान से घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है और पारिवारिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए ताम्र पात्र का दान न करना चाहिए.

– टूटी हुई घड़ी का दान न करें

घड़ी का समय से सीधा संबंध होता है. यदि घड़ी टूट जाए या उसकी सुइयां चलने में असमर्थ हो, तो उसका दान करने से समय की खराबी और जीवन में असमय बदलाव होते हैं. वास्तु के अनुसार, टूटे घड़ी का दान करने से समय की दिशा और जीवन की गति बाधित होती है. इसलिए टूटे हुए घड़ी का दान नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Numerology : किस्मत चमकाने वाला मौका देता है केतु, क्या आपका मूलांक है इस लिस्ट में?

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : सपने में होती है असाधारण गतिविधि, जानें क्या होता है इसका प्रभाव

यह भी पढ़ें : Astro Tips: आपकी भी शादी होने में आ रही है अड़चन तो कीजिए इन मंत्रों का जाप

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ वस्तुओं का दान हमारे जीवन में नेगेटिव प्रभाव डाल सकता है और हमारे आत्म-सम्मान, समृद्धि, और शांति को प्रभावित कर सकता है. इन चीजों का दान करने से बचना चाहिए, ताकि जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहे और हम अपनी व्यक्तिगत उन्नति की दिशा में आगे बढ़ सकें. सही दान से ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel