22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Worldwide Collection: दुनियाभर में 1100 करोड़ के करीब पहुंची ‘धुरंधर’, जवान को हराने के बाद KGF 2 और RRR के रिकॉर्ड पर नजर

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है. रिलीज के 25 दिनों में इसने भारत में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म अब 1100 करोड़ क्लब के बेहद करीब है.

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. 25वें दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है और कमाई के मामले में इसने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. दर्शकों का जबरदस्त प्यार और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ इस फिल्म को लगातार आगे बढ़ा रहा है.

25 दिनों में 1100 करोड़ के पहुंची करीब

Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 दिनों में धुरंधर की कुल नेट कमाई 701 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन करीब 842 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. विदेशी बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों का फिल्म को पूरा फायदा मिला. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, 25 दिनों में धुरंधर की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 1081 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है और अब यह फिल्म 1100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है. हालांकि Sacnilk के अनुसार, दुनियाभर से फिल्म ने 24 दिनों में 1065 करोड़ की कमाई की है.

इन फिल्मों से होगा असली मुकाबला

धुरंधर अब भारत में 700 करोड़ नेट का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और अब ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच चुकी है. इसने कल्कि 2898 AD, पठान के साथ-साथ जवान को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 1160 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इसके बाद अब फिल्म का असली मुकाबला KGF Chapter 2 (1215 करोड़ रुपए) और RRR (1230 करोड़ रुपए) जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों से होने वाला है. फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स पहले ही इसके दूसरे पार्ट की घोषणा कर चुके हैं, जो 19 मार्च 2026 में रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है ‘धुरंधर’, पठान और कल्कि 2898 AD के रिकॉर्ड तोड़े, कुल कमाई पहुंची इतने करोड़

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel