10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: गैस सिलेंडर और चूल्हे की ये गलतियां बन सकती हैं वास्तु दोष की वजह, जानें इन्हें रखने के सही नियम

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में गैस सिलेंडर और चूल्हे से जुड़े कुछ जरूरी उपायों के बारे में बताया गया है. इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, वहीं इन्हें न मानने पर घर पर अशुभ प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है.

Vastu Tips: गैस सिलेंडर और चूल्हा आज के समय में लोगों की आवश्यक जरूरत बन गए हैं. एक दिन भी जब गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है, तो पूरा घर परेशान हो जाता है. गैस सिलेंडर और चूल्हे ने रसोई में अपनी अहम जगह बना ली है. सुबह का नाश्ता हो या रात का भोजन, गैस सिलेंडर और चूल्हे के बिना खाना पकाने की कल्पना भी संभव नहीं है.

जब हमारी जिंदगी इन पर इतनी अधिक निर्भर है, तो ऐसे में इनसे जुड़े वास्तु नियमों के बारे में जानना हमारे लिए बेहद जरूरी हो जाता है. वास्तु शास्त्र में गैस सिलेंडर और चूल्हे से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से घर-परिवार पर शुभ प्रभाव पड़ता है, वहीं इनकी अनदेखी करने पर घर में अशुभ प्रभाव भी देखने को मिल सकता है.

किन दिन चूल्हा खरीदें और किन दिन नहीं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गैस चूल्हा हमेशा बृहस्पतिवार के दिन खरीदना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन गैस चूल्हा खरीदने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

वहीं गैस चूल्हा बुधवार और शनिवार को कभी नहीं खरीदना चाहिए. इसे वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि बुधवार और शनिवार को गैस चूल्हा खरीदने से घर में अशांति और झगड़े बढ़ते हैं तथा वास्तु दोष लगने की संभावना रहती है.

किस दिशा में रखें गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर अग्नि तत्व का प्रतीक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अग्नि तत्व से संबंधित सभी वस्तुओं को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में ऊर्जा का संतुलन बना रहता है और समृद्धि आती है. हालांकि, यदि आपके लिए इस दिशा में गैस सिलेंडर रखना संभव न हो, तो आप इसे पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं.

इन दिशाओं में न रखें गैस सिलेंडर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गैस सिलेंडर को कभी भी उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा का संबंध जल तत्व से बताया गया है. जल तत्व और अग्नि तत्व एक-दूसरे के विपरीत होते हैं और साथ नहीं रह सकते. ऐसे में यदि इन दिशाओं में गैस सिलेंडर रखा जाता है, तो घर में कलह, अशांति और टकराव की स्थिति बन सकती है.

गैस चूल्हा रखने की जगह रखें स्वच्छ

जिस स्थान पर आप गैस सिलेंडर और चूल्हा रखते हैं, वहां हमेशा स्वच्छता बनाए रखें. गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. इससे न केवल वास्तु दोष लगने की संभावना बढ़ती है, बल्कि इसका बुरा असर स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रसोई की 4 ये गलतियां बन सकती हैं बड़ी मुसीबत, घर में आ सकती है दरिद्रता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel