Tulsi Vivah 2025 Upay: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह एक बेहद शुभ और पवित्र त्योहार माना जाता है. हर साल कार्तिक महीने में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप से किया जाता है. माना जाता है कि तुलसी विवाह करवाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शादी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं. यह त्योहार भक्ति, प्रेम और शुभता का प्रतीक है.
तुलसी विवाह 2025 की तारीख
इस साल तुलसी विवाह 2 नवंबर 2025, रविवार को मनाया जाएगा. यह दिन देवउठनी एकादशी के अगले दिन यानी कार्तिक शुक्ल द्वादशी को पड़ता है. इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागकर सभी शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं. इसलिए इस दिन को “देवउठान द्वादशी” भी कहा जाता है. तुलसी विवाह के साथ ही शादी-ब्याह और अन्य मंगल कार्यों का सिलसिला शुरू हो जाता है.
ऐसे मनाया जाता है तुलसी विवाह
तुलसी विवाह के दिन घर-घर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहता है. लोग घरों में मंडप सजाते हैं, तुलसी माता को दुल्हन की तरह श्रृंगारित करते हैं और भगवान शालीग्राम को वर के रूप में पूजते हैं. फिर मंत्रों के साथ विवाह संस्कार किया जाता है.
इस अवसर पर मंगल गीत, भजन और आरती गाई जाती है. तुलसी और शालीग्राम के विवाह से माना जाता है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और जिन लोगों की शादी में रुकावटें हैं, उनके रास्ते खुलने लगते हैं.
धार्मिक कथा और मान्यता
पौराणिक कथाओं के अनुसार, असुरराज जालंधर की पत्नी वृंदा भगवान विष्णु की परम भक्त थीं. जब विष्णुजी ने जालंधर का वध किया, तो क्रोधित होकर वृंदा ने उन्हें श्राप दिया कि वे पत्थर के रूप में पूजे जाएंगे. तब से भगवान विष्णु शालीग्राम रूप में पूजे जाते हैं. बाद में वृंदा ने अपना शरीर त्याग दिया और तुलसी पौधे के रूप में जन्मीं. भगवान विष्णु ने उन्हें सम्मान देने के लिए तुलसी से विवाह किया, और तभी से तुलसी विवाह का यह शुभ पर्व मनाया जाने लगा.
ये भी पढ़ें: नवंबर में कब-कब है एकादशी व्रत, जानिए उत्पन्ना एकादशी की तिथि
विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने का उपाय
- अगर आपकी या घर के किसी सदस्य की शादी में देरी हो रही है, तो तुलसी विवाह के दिन एक आसान उपाय करें.
- स्नान से पहले पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं.
- स्नान के बाद साफ कपड़े पहनकर तुलसी माता और शालीग्राम की पूजा करें.
- पूजा के समय तुलसी पर हल्दी या हल्दी मिले दूध का लेप अर्पित करें.
- ऐसा करने से गुरु ग्रह (बृहस्पति) मजबूत होता है और विवाह के योग जल्दी बनते हैं. यह उपाय घर में सुख, सौभाग्य और सकारात्मकता लाने वाला माना गया है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

