19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tulsi Plant Vastu Tips: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, नहीं तो हो सकता है अशुभ प्रभाव

Tulsi Plant Vastu Tips: तुलसी का पौधा घर में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इसके पास कुछ चीजें रखना अशुभ माना गया है. वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गलत वस्तुएं तुलसी के पास रखने से धन हानि, तनाव और दुर्भाग्य बढ़ सकता है. ऐसे में तुलसी की पवित्रता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.

Tulsi Plant Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि रोजाना तुलसी की विधि-विधान से पूजा करने पर रोग-शोक दूर होते हैं और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. ज्योतिष में भी माना गया है कि प्रतिदिन तुलसी में जल चढ़ाने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होता है. इसी कारण घर-घर में तुलसी को सम्मानपूर्वक पूजने की परंपरा है. लेकिन कई बार लोग अनजाने में तुलसी के आसपास ऐसी चीजें रख देते हैं, जो वास्तु के नियमों के अनुसार अशुभ मानी जाती हैं. इससे घर में तनाव, आर्थिक समस्याएं और दुर्भाग्य बढ़ सकता है. आइए जानें तुलसी के पास किन चीजों को कभी नहीं रखना चाहिए और क्यों.

तुलसी और शिवलिंग को साथ न रखें

वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जहां तुलसी रखी हो वहां शिवलिंग रखना वर्जित माना गया है. कई लोग तुलसी के गमले में छोटा शिवलिंग स्थापित कर देते हैं, लेकिन यह नियमों का उल्लंघन है. पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान शिव ने तुलसी के पति और दैत्य राजा शंखचूड़ का वध किया था. इसी कारण शिव पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं होता. साथ ही, शंख से शिवलिंग पर जल चढ़ाने की भी मनाही है. दोनों को साथ रखने से पूजा का फल नहीं मिलता.

तुलसी के साथ गणेश जी की पूजा न करें

ज्योतिष के अनुसार, गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित है. एक कथा में तुलसी ने गणेश जी से विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन गणेश जी ने स्वयं को ब्रह्मचारी बताते हुए उसे अस्वीकार कर दिया. इससे क्रोधित तुलसी ने गणेश जी को दो विवाह का श्राप दिया. बदले में गणेश जी ने तुलसी को राक्षस से विवाह का श्राप दे दिया. तभी से गणेश पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता.

तुलसी के पास जूते-चप्पल न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास जूते-चप्पल रखना अपवित्र माना जाता है. तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है, और अशुद्ध या गंदी चीजें पास रखने से लक्ष्मी जी नाराज हो सकती हैं. इससे घर में धन हानि और आर्थिक परेशानियों के योग बढ़ जाते हैं.

झाड़ू न रखें तुलसी के आसपास

झाड़ू का संबंध गंदगी से माना जाता है. इसलिए तुलसी के पास झाड़ू रखना अनादर माना जाता है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता बढ़ सकती है और कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. तुलसी के पास हमेशा स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखनी चाहिए.

कांटेदार पौधे न लगाएं पास

तुलसी के पास कांटेदार पौधे लगाना अशुभ माना गया है. इससे घर में तनाव, कलह और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. यदि गुलाब लगाना चाहें तो उसे थोड़ी दूरी पर रखें, क्योंकि गुलाब भी कांटेदार पौधा है.

इन दिनों न तोड़ें तुलसी के पत्ते

शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी, रविवार, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और रात के समय तुलसी के पत्ते तोड़ना वर्जित है. बिना आवश्यकता के पत्ते तोड़ना अनादर माना जाता है. तुलसी के नियमों का पालन करने से घर में समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel