19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2025: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें ये 7 उपाय, बरसेंगी मां आदिशक्ति की कृपा

Durga Puja 2025: नवरात्रि के समय मां दुर्गा की 9 दिनों तक घरों और पंडालों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इस दौरान यदि भक्त मां दुर्गा की आराधना के साथ कुछ विशेष उपाय करें, तो मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं. चलिए जानते हैं दुर्गा पूजा के दौरान कौन-कौन से उपाय करना फलदायक होता है.

Durga Puja 2025: मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. मां दुर्गा को शक्ति, सृजन और विनाश की देवी कहा जाता है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महिषासुर नाम का एक दुराचारी राक्षस हुआ करता था. उसके अत्याचारों से तंग आकर देवताओं ने मां दुर्गा का आह्वान किया और उनसे महिषासुर का वध करने का अनुरोध किया. जिसके बाद मां दुर्गा और महिषासुर के बीच 9 दिनों तक युद्ध हुआ था और दसवें दिन मां दुर्गा ने उसका संहार कर पुनः शांति की स्थापना की. तभी से बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में नवरात्रि पर्व मनाया जाने लगा.

माना जाता है नवरात्रि में जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करता है, उस पर मां दुर्गा कृपा बरसाती हैं. कहा जाता है इस दौरान पूजा-पाठ के साथ कुछ विशेष उपाय करने से पूजा का फल दोगुना हो जाता है. आइए जानते हैं ये उपाय कौन-कौन से हैं.

नवरात्री के दौरान करें ये खास उपाय

  • नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान कर दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए. इसके बाद संध्या के समय भी स्वच्छ होकर दीपक जलाकर मां दुर्गा की आराधना करें. ऐसा करने से मां आदिशक्ति प्रसन्न होती हैं और घर पर मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है.
  • नवरात्रि के समय उपवास करने की परंपरा है. माना जाता है इस समय व्रत रखने से घर में शांति बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
  • नवरात्रि के दौरान घरों में मां दुर्गा की अखंड ज्योति जलाने का विशेष महत्व है. इससे घर पर मां का आशीर्वाद बना रहता है और साथ ही घर से नकारात्मकता दूर होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एक बार दीपक जलाने के बाद नवरात्रि की समाप्ति तक यह दीपक बुझना नहीं चाहिए. दस दिनों तक लगातार यह जलता रहना चाहिए.
  • इस समय नवार्ण मंत्र ‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है.
  • माना जाता है कि मां दुर्गा का प्रिय रंग लाल है. यही कारण है कि पूजा के दौरान लाल रंग के आसन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
  • मान्यता है कि नवरात्रि के समय मां दुर्गा को लाल रंग के फूल जैसे – गुड़हल के फूल अर्पित करना बेहद शुभ होता है. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
  • नवरात्रि पूजा के दौरान मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी, आलता, सिंदूर, बिंदी समेत अन्य श्रृंगार अर्पित करना शुभ होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े: Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel