22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा की रात इन मंत्रो से करें मां लक्ष्मी की आराधना, मिलेगी विशेष कृपा  

Sharad Purnima 2025: आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा मनाया जाता है. इस साल यह 06 अक्टूबर को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन को मां लक्ष्मी का जन्मदिन भी माना जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन इन मंत्रो का जाप करना शुभ माना जाता है.

Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. यह रात खासकर मां लक्ष्मी को समर्पित होती है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय इसी दिन माता लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए इसे उनके जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इस रात को चंद्रमा की पूर्ण रोशनी में सभी जगह शुभ ऊर्जा का प्रवाह माना जाता है. लोग घर की सफाई कर, दीपक जलाकर और फूलों से घर की सजावट कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.

मंत्रो के जाप से आती है सुख समृद्धि

शरद पूर्णिमा की रात को विशेष रूप से मंत्रों का जप करने की परंपरा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस रात मां लक्ष्मी के मंत्रों का उच्चारण करने से घर में सुख, धन, सौभाग्य और समृद्धि आती है. इसे करते समय मन को शुद्ध और भावनाओं को सच्चा रखना जरूरी माना जाता है. माना जाता है कि इस रात को जागरण करने से जीवन में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.

शरद पूर्णिमा के प्रमुख लक्ष्मी मंत्र

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

इस मंत्र का जाप शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा को देखते हुए करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में समृद्धि आती है.

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये

इस मंत्र के जाप से मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता भी प्रसन्न होते हैं. इसका प्रभाव घर में धन और सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला होता है.

ॐ श्रीं लक्ष्मी महामहालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा

यह लक्ष्मी महामंत्र माना जाता है. इसे जपने से परिवार में खुशहाली, उन्नति और धन लाभ होता है.

Also Read: Karwa Chauth 2025: कब हुई थी करवा चौथ व्रत की शुरुआत? जानिए क्या है इसकी कहानी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel