Rakshabandhan par Tilak Lgane ka Sahi Tarika: आज 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले तिलक करती हैं, जो शुभता और सुरक्षा का प्रतीक है. शास्त्रों में तिलक करने की सही विधि और उंगुली का विशेष महत्व बताया गया है. सही उंगुली से तिलक करने से सौभाग्य, समृद्धि और रिश्तों में मजबूती आती है.
तिलक करने में उंगुलियों का महत्व
- हिंदू धर्म में प्रत्येक उंगुली का संबंध एक विशेष देवता और ऊर्जा से माना गया है.
- अंगूठा (Thumb): ब्रह्मा जी का प्रतीक, सृजन शक्ति का द्योतक.
- तर्जनी (Index Finger): गुरु और ज्ञान का प्रतीक, पूजा में कम प्रयोग होती है.
- मध्यमा (Middle Finger): शनि देव का प्रतिनिधित्व, स्थिरता का द्योतक.
- अनामिका (Ring Finger): सूर्य और लक्ष्मी का प्रतीक, शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ.
- कनिष्ठा (Little Finger): जल तत्व और चंद्रमा का प्रतिनिधित्व, शांति का द्योतक.
रक्षाबंधन पर सही उंगुली से तिलक
- रक्षाबंधन पर शास्त्रों के अनुसार, अनामिका उंगुली से तिलक लगाना सबसे शुभ माना गया है. यह उंगुली सूर्य और लक्ष्मी की ऊर्जा से जुड़ी होती है, जो भाई के जीवन में प्रकाश, समृद्धि और दीर्घायु लाती है.
- तिलक के लिए रोली, चंदन या केसर का प्रयोग करें.
- तिलक लगाते समय मन में भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
- ये भी पढ़े : आज रक्षाबंधन पर भाई-बहन को भेजें ये दिल को छू लेने वाले विशेस
- ये भी पढ़े :Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन पर इस समय तक राखी बांध सकेंगी बहनें
- ये भी पढ़े : Happy Raksha Bandhan Wishes: इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश
- ये भी पढ़े : Raksha Bandhan Thali items: पूजा की थाली में जरूर रखें ये 7 शुभ चीजें, वरना अधूरी मानी जाएगी राखी
तिलक लगाने का सही तरीका
- पूजा की थाली में रोली, चावल और दीप रखें.
- अनामिका उंगुली से रोली या चंदन लें.
- भाई के मस्तक के बीच में ऊर्ध्वाधर (सीधा) तिलक लगाएं.
- तिलक के बाद अक्षत (चावल) लगाएं और राखी बांधें.
