19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Raksha Bandhan Wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश 

Happy Raksha Bandhan Wishes: राखी के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस दिन को और भी स्पेशल बनाएं इन विशेज के साथ. अपने भाई और शेयर करें ये खास मैसेज.

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes: राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार और भरोसे का प्रतीक होता है. भाई-बहन का रिश्ता बेहद ही खास होता है. अब कुछ ही दिनों में राखी का त्योहार आने वाला है. इस राखी अपने भाई और बहन को भेजें ये प्यारे संदेश. तो आइए देखते हैं कुछ शुभकामना संदेश जो आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं. 

Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother 

  • राखी का ये त्योहार है खास, 

भाई-बहन का अटूट है विश्वास, 

रक्षाबंधन लाए ढेर सारी खुशियां, 

मेरे प्यारे भैया को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद

  • राखी का त्योहार है सबसे प्यारा,

भाई-बहन का बंधन है न्यारा.

तेरे जैसा भाई पाकर खुश हूं मैं,

दुआ है तुझे मिले सुख सारा

  • राखी की डोरी से बंधा है प्यार,

साथ निभाना है उम्र भर हर बार.

भाई, तू है मेरा अभिमान,

रहे तू खुश, यही है अरमान

Rakhi Wishes For Brother 4
Happy raksha bandhan wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश  8

यह भी पढ़ें: इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानें राखी बांधने का सही वक्त

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी के मौके को बनाएं खास, हाथों में लगाएं मेहंदी, देखें बेस्ट डिजाइन आइडिया 

  • भाई, तू मेरा सहारा है,

हर मुश्किल में तेरा साथ मिला है

राखी का ये त्यौहार मुझे हर बार

तेरे प्यार और संरक्षण की याद दिलाता है

रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं!

Rakhi Wishes For Brother 2
Happy raksha bandhan wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश  9
  • तेरे जैसा भाई मिलना नसीब की बात है,

तुझसे जुड़ी हर याद मेरे दिल के साथ है.

राखी का त्यौहार है, चल आज कुछ खास हो जाए,

मेरी दुआओं से तेरा हर दिन खास हो जाए

  • राखी का त्यौहार है खुशियों की बौछार,

भाई-बहन का रिश्ता है सबसे प्यारा

हैप्पी राखी मेरे प्यारे भैया

  • हर बहन को तेरे जैसा भाई मिले,

जो हर दुख में साथ खड़ा रहे।

तेरे साथ होने से हर डर चला जाता है,

तुझ पर भरोसा मुझे सबसे ज्यादा है.

  • राखी के धागे में बंधा है प्यार,

मेरे भाई तू है सबसे शानदार.

Rakhi Wishes For Brother Hindi
Happy raksha bandhan wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश  10
  • राखी का ये पावन बंधन, 

हमेशा बनाए रखे हमारे रिश्ते का अपनापन. 

  • रक्षाबंधन का ये त्यौहार लाए ढेर सारी खुशियां,

मेरे भाई की जिंदगी में कभी न आए कोई भी गम की परछाई

राखी की ढेरों शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan.

  • हर राह आसान हो, हर सपना तेरा साकार हो, 

दिल से निकली है दुआ यही 

मेरे भाई का जीवन खुशियों से भर जाए पूरी तरह. 

यह भी पढ़ें- Bangle Design: रक्षाबंधन पर अपने लुक को बनाएं खास, ट्राई करें ये स्टाइलिश डिजाइन

Happy Raksha Bandhan Wishes For Sister 

  • बचपन की शरारतों की साथी,

हर मुश्किल में साथ निभाने वाली प्यारी बहना,

राखी के इस शुभ दिन पर तुझसे बस इतना कहना है

तू है तो मेरी दुनिया खूबसूरत है. 

  • रिश्ता है ये प्यार का, भरोसे का, दिल का,

राखी का त्योहार है भाई-बहन के अटूट रिश्ते का.

मेरी दुआ है तुझे मिले हर खुशी इस जहां की.

Happy Raksha Bandhan बहना.

यह रिश्ता है अनोखा, है निराला,
कभी होती है टकराहट, तो कभी प्रेम बिछाया.
बचपन की मीठी यादों का पिटारा है,
भाई-बहन का यह प्यारा और खास रिश्ता है.
Happy Raksha Bandhan 2025

खुशकिस्मत होती है वह बहना,
जिसके सिर पर हमेशा होता है भाई का हाथ.
हर मुसीबत में उसके साथ खड़ा रहता है,
लड़ना-झगड़ना और फिर प्यार से मनाना,
इसी में छुपा है इस रिश्ते का असली प्यार.
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं.

Rakhi Wishes For Sister 3
Happy raksha bandhan wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश  11
  • मेरी प्यारी बहना,

तेरी मुस्कान ही है मेरी सबसे बड़ी ताकत

राखी के इस पावन अवसर पर वादा करता हूं,

तेरी हर खुशी में तेरे साथ खड़ा रहूंगा

रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं.

  • बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो कोई ग़म नहीं होता. 

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता. 

Rakhi Wishes For Sister Hindi
Happy raksha bandhan wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश  12
  • राखी का ये बंधन है बेहद खास,

बहन का प्यार और भाई का विश्वास.

दुआ है मेरी, तेरी झोली खुशियों से भर जाए,

हर कदम पर सफलता तुझे मिल जाए

  • तेरे जैसा साथ न कोई देता है,

हर दर्द में तू सबसे पहले खड़ी रहती है.

मेरी बहन, मेरी ताकत है तू,

रक्षाबंधन पर तुझ पर नाज है मुझे.

  • मेरी छोटी सी गुड़िया, तू है सबसे खास,

तेरे बिना ये घर लगता है बिलकुल उदास

रक्षाबंधन पर तुझसे वादा करता हूं,

तेरे चेहरे की मुस्कान कभी ना कम होने दूं.

  • रिश्तों में सबसे प्यारा रिश्ता,

भाई-बहन का होता है

इस राखी पर बहन के लिए,

प्यार और आशीर्वाद. 

Rakhi Wishes For Sister
Happy raksha bandhan wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश  13
  • तू है तो हर गम भी खुशी बन जाता है,

राखी का ये दिन और भी खास बन जाता है. 

  • राखी का यह पावन त्योहार लाए खुशियों की बहार, 

मेरी प्यारी बहन को मिले ढेर सारा प्यार!

यह भी पढ़ें- Badam Laddu: रक्षाबंधन पर प्यार से तैयार करें बादाम लड्डू

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel