19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes: आज रक्षाबंधन पर भाई-बहन को भेजें ये दिल को छू लेने वाले विशेस

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes: रक्षाबंधन के खास अवसर पर अपने प्यारे भाई और बहन को भेजें दिल से निकले, प्रेम और अपनापन भरे शुभकामना संदेश. ये दिल को छू लेने वाले विशेस रिश्तों को और मजबूत करते हैं और इस त्योहार की खुशियों को दोगुना कर देते हैं. अपने संदेशों से प्यार बांटें.

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes: आज, शनिवार 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. इस खास दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जबकि भाई अपनी बहन को उपहार देकर जीवनभर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है. रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर, आप यहां से अपने भाई-बहन को खास रक्षाबंधन शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy Raksha Bandhan 2025: ओस की बूंदों से भी प्यारी मेरी बहना

ओस की बूंदों से भी नर्म और प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की कोमल पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है वह.
जैसे आसमान से उतरी कोई राजकुमारी,
सच कहूं तो मेरी आंखों की अनमोल राजदुलारी है मेरी बहना.

 रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन के लिए जानिए राशिफल के संकेत  

Happy Raksha Bandhan 2025: ये खास पल हैं

ये पल कुछ बेहद खास हैं,
जहां बहन के हाथों में है भाई का हाथ.
ओ मेरी बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून के लिए, तेरे लिए मेरा साथ है.
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा रहेगा.

Happy Raksha Bandhan 2025: कच्चे धागों का अनमोल बंधन

यह कच्चे धागों का बंधन है,
जो टूट कर भी कभी टूट नहीं सकता.
राखी बांधेंगे तेरी नन्ही कलाई पर,
और माथे पर तिलक से सजेगा प्यार का निशान.
यह बंधन है विश्वास का,
जो जिदगी भर साथ निभाएगा.
 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Raksha Bandhan 2025: अनोखा और निराला रिश्ता

यह रिश्ता है अनोखा, है निराला,
कभी होती है टकराहट, तो कभी प्रेम बिछाया.
बचपन की मीठी यादों का पिटारा है,
भाई-बहन का यह प्यारा और खास रिश्ता है.
Happy Raksha Bandhan 2025

Happy Raksha Bandhan 2025: खुशकिस्मत है वह बहन

खुशकिस्मत होती है वह बहना,
जिसके सिर पर हमेशा होता है भाई का हाथ.
हर मुसीबत में उसके साथ खड़ा रहता है,
लड़ना-झगड़ना और फिर प्यार से मनाना,
इसी में छुपा है इस रिश्ते का असली प्यार.
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel