Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes: आज, शनिवार 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. इस खास दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जबकि भाई अपनी बहन को उपहार देकर जीवनभर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है. रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर, आप यहां से अपने भाई-बहन को खास रक्षाबंधन शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Happy Raksha Bandhan 2025: ओस की बूंदों से भी प्यारी मेरी बहना
ओस की बूंदों से भी नर्म और प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की कोमल पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है वह.
जैसे आसमान से उतरी कोई राजकुमारी,
सच कहूं तो मेरी आंखों की अनमोल राजदुलारी है मेरी बहना.
रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन के लिए जानिए राशिफल के संकेत
Happy Raksha Bandhan 2025: ये खास पल हैं
ये पल कुछ बेहद खास हैं,
जहां बहन के हाथों में है भाई का हाथ.
ओ मेरी बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून के लिए, तेरे लिए मेरा साथ है.
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा रहेगा.
Happy Raksha Bandhan 2025: कच्चे धागों का अनमोल बंधन
यह कच्चे धागों का बंधन है,
जो टूट कर भी कभी टूट नहीं सकता.
राखी बांधेंगे तेरी नन्ही कलाई पर,
और माथे पर तिलक से सजेगा प्यार का निशान.
यह बंधन है विश्वास का,
जो जिदगी भर साथ निभाएगा.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Raksha Bandhan 2025: अनोखा और निराला रिश्ता
यह रिश्ता है अनोखा, है निराला,
कभी होती है टकराहट, तो कभी प्रेम बिछाया.
बचपन की मीठी यादों का पिटारा है,
भाई-बहन का यह प्यारा और खास रिश्ता है.
Happy Raksha Bandhan 2025
Happy Raksha Bandhan 2025: खुशकिस्मत है वह बहन
खुशकिस्मत होती है वह बहना,
जिसके सिर पर हमेशा होता है भाई का हाथ.
हर मुसीबत में उसके साथ खड़ा रहता है,
लड़ना-झगड़ना और फिर प्यार से मनाना,
इसी में छुपा है इस रिश्ते का असली प्यार.
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं.

