Raksha Bandhan 2025 Mithai: रक्षाबंधन सिर्फ राखी और उपहारों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह रिश्तों में मिठास घोलने का दिन भी है. इस दिन भाई-बहन के प्रेम को और मजबूत बनाने के लिए मिठाई खिलाना एक जरूरी परंपरा मानी जाती है. मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ खास मिठाइयों को धार्मिक रूप से भी बेहद शुभ माना गया है?
कौन-सी मिठाइयां हैं सबसे शुभ?
- मोदक – भगवान गणेश की प्रिय यह मिठाई बुद्धि, सौभाग्य और समृद्धि की कामना के लिए खिलाई जाती है. रक्षाबंधन पर भाई को मोदक देना शुभ संकेत माना जाता है.
- लड्डू – विशेषकर बेसन और बूंदी के लड्डू धार्मिक अनुष्ठानों में प्रमुख होते हैं. भाई को लड्डू खिलाने से अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
- खीर या पेड़ा – ये मिठाइयाँ चंद्रमा की शीतलता का प्रतीक हैं. भाई को खीर या पेड़ा खिलाने से जीवन में शांति और संतुलन बना रहता है.
- नारियल या दूध की बर्फी – यह मिठाई स्थायित्व और पारिवारिक समृद्धि की प्रतीक मानी जाती है. इसे खिलाना रिश्तों में मिठास और मजबूती लाता है.
मिठाई नहीं, आशीर्वाद का स्वाद
राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाने की परंपरा सिर्फ रिवाज नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक क्रिया है. यह उस प्रार्थना का प्रतीक है, जिसमें बहन अपने भाई के जीवन में सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करती है. इसलिए इस रक्षाबंधन मिठाई को एक मीठा संस्कार समझें, जो रिश्ते को प्रेम, आस्था और आशीर्वाद से भर देता है.
ये भी पढ़ें: राखी में तीन या सात गांठें? जानें कौन-सी परंपरा है सही

