10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति पर 100 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव

Makar Sankranti 2026: लाभ दृष्टि योग उन राशियों के लिए अत्यंत शुभ होता है, जिनके लिए शुक्र सुख का और शनि कर्म का कारक बनते हैं. इन जातकों को धन, संपत्ति और करियर में स्थायी सफलता मिलती हैं. आइए जानते है किन राशि वालों को लाभ दृष्टि योग का शुभ फल मिलेगा.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति का पावन पर्व 14 जनवरी दिन को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार संक्रांति के साथ-साथ ज्योतिष की दृष्टि से एक अत्यंत दुर्लभ और शुभ संयोग भी बन रहा है. 15 जनवरी को शुक्र और शनि एक-दूसरे से 60 डिग्री के कोण पर स्थित होकर लाभ दृष्टि योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मकर संक्रांति के आसपास ऐसा दुर्लभ संयोग लगभग 100 साल के बाद बन रहा है, जिससे इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है. शास्त्रों में लाभ दृष्टि योग को धन, सुख-समृद्धि, स्थिरता और भाग्योदय का कारक माना गया है. यह संयोग न केवल भौतिक सुखों में वृद्धि करेगा, बल्कि दीर्घकालीन योजनाओं और निवेश के लिए भी अनुकूल समय का संकेत दे रहा है.

Makar Sankranti 2026: शुक्र-शनि के योग से खुलेंगे धन और सफलता के द्वार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शुक्र और शनि एक-दूसरे से 60 डिग्री पर स्थित होते हैं, तो इसे लाभ दृष्टि योग कहा जाता है. यह योग सौम्य, संतुलित और स्थायी फल देने वाला माना जाता है. लाभ दृष्टि योग के दौरान शुक्र और शनिदेव दोनों ग्रह एक-दूसरे की ऊर्जा को सहयोग और संतुलन के साथ बढ़ाते हैं.

मकर संक्रांति के बाद आएगा बड़ा बदलाव

ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने बताया कि शुक्र ग्रह सुख, वैभव, प्रेम, कला, सौंदर्य, धन और विलास के कारक हैं. वहीं शनिदेव कर्म, अनुशासन, परिश्रम, स्थायित्व और दीर्घकालीन सफलता के कारक ग्रह हैं. जब ये दोनों ग्रह लाभ दृष्टि में आते हैं, तो सुख और वैभव को स्थिरता मिलती है. शास्त्रों के अनुसार यह योग उन लोगों के लिए विशेष फलदायी होता है, जो धैर्य, नियम और ईमानदारी से कार्य करते हैं. शुक्र-शनि के लाभ दृष्टि योग के प्रभाव से मकर संक्रांति के बाद वृषभ, कर्क और मकर राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.

लाभ दृष्टि योग का ज्योतिषीय महत्व

अचानक नहीं बल्कि धीरे-धीरे और टिकाऊ लाभ देता है.
धन, करियर और रिश्तों में संतुलन लाता है.
परिश्रम का स्थायी और सुरक्षित फल मिलता है.
विलासिता पर नियंत्रण और समझदारी बढ़ती है.
जीवन में भौतिक और मानसिक दोनों स्तरों पर स्थिरता आती है.

जीवन के किन क्षेत्रों में लाभ दृष्टि योग का दिखेगा असर

धन लाभ – आय के स्थायी स्रोत बनेंगे.
करियर –
पदोन्नति, जिम्मेदारी और सम्मान मिलेगा.
दांपत्य जीवन – रिश्तों में परिपक्वता और भरोसा बढ़ेगा.
प्रेम- पार्टनर के प्रति विश्वास मजबूत होगा, भावनात्मक स्थिरता बढ़ेगी.
व्यापार – लंबी अवधि के समझौते और निवेश लाभकारी होगी.
संपत्ति – जमीन, प्लॉट और वाहन खरीदने के प्रबल योग.

Also Read: Makar Sankranti 2026: एकादशी व्रत और मकर संक्रांति का दुर्लभ संयोग, इस दिन करें ये खास उपाय, जानें स्नान-दान का महत्व

Vrishabh Rashi: अचानक धनवर्षा का योग

वृषभ राशि- लाभ दृष्टि योग वृषभ राशि वालों के लिए अचानक धनवर्षा जैसे योग बना रहा हैं. कम प्रयास में भी बड़ा आर्थिक लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है. लंबे समय से चल रहे विवाद सुलझ सकते हैं. करियर और कारोबार में तरक्की के सुनहरे अवसर सामने आएंगे. अविवाहित जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है.

सावधानी: ज्यादा आत्मविश्वास में आकर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. एक गलत फैसला लाभ को नुकसान में बदल सकता है.

Kark Rashi: किस्मत बदलने का समय

कर्क राशि- शुक्र-शनि का यह दुर्लभ संयोग कर्क राशि वालों की किस्मत का रुख बदल सकता है. मकर संक्रांति के बाद आय के स्रोत बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में बड़ा मुनाफा संभव है. आत्मविश्वास और ऊर्जा में जबरदस्त इजाफा होगा. लंबे समय से अटके काम दोबारा गति पकड़ेंगे.

सावधानी: सफलता के बीच भावनाओं में बहकर कोई बड़ा जोखिम न लें, जल्दबाजी आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है.

Makar Rashi: सफलता आपके कदम चूमेगी

मकर राशि- लाभ दृष्टि योग मकर राशि वालों के लिए सफलता के द्वार खोलने वाला सिद्ध हो सकता है. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे और धन की तंगी धीरे-धीरे दूर होती जाएगी. पुराने निवेश से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. वाहन या संपत्ति से जुड़ा सुख मिलने की प्रबल संभावना है. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा.

सावधानी: पुराने विवाद या अहंकार को दोबारा न जगाएं, वरना बनता हुआ काम भी रुक सकता है.

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Magh Amavasya 2026: क्यों है पितरों और पुण्य कर्मों के लिए सबसे खास दिन माघ अमावस्या, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त स्नान-दान और पितृ दोष के उपाय

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel