12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Magh Amavasya 2026: क्यों है पितरों और पुण्य कर्मों के लिए सबसे खास दिन माघ अमावस्या, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त स्नान-दान और पितृ दोष के उपाय

Magh Amavasya 2026: सनातन धर्म में माघ मास को अत्यंत पवित्र माना गया है और इसी मास की अमावस्या को माघ अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या तिथि स्नान, दान, तर्पण और आत्मशुद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. माघ अमावस्या पर किए गए पुण्य कर्म कई गुना फल प्रदान करते हैं.

Magh Amavasya 2026: माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है, इसे वर्ष की सभी अमावस्याओं में सबसे पुण्यदायी माना गया है. वर्ष 2026 में मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन मौन, संयम, स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों में बताया गया है कि अमावस्या तिथि में किए गए पुण्य कर्मों से अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से तिथि, शुभ मुहूर्त स्नान-दान और पितृ दोष के उपाय के साथ साथ संपूर्ण जानकारी

Magh Amavasya Tithi: माघ अमावस्या तिथि कब है?

माघ अमावस्या 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को है.
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार की रात 12 बजकर 03 मिनट पर
अमावस्या तिथि समाप्त – 18 जनवरी 2026 दिन रविवार की रात 01 बजकर 21 मिनट पर

Magh Amavasya 2026 Shubh Muhurat: माघ अमावस्या के दिन का चौघड़िया मुहूर्त

उद्वेग – अशुभ: सुबह 06:37 से 07:58 बजे तक
चर – सामान्य: सुबह 07:58 से 09:19 बजे तक
लाभ – उन्नति: 09:19 से 10:39 बजे तक
अमृत – सर्वोत्तम: 10:39 से 12 बजे तक
काल – हानि: 12 से 01:21 बजे तक
शुभ – उत्तम: 01:21 से 02:41 बजे तक
रोग – अमंगल: 02:41 से 04:02 बजे तक
उद्वेग – अशुभ: 04:02 से 05:23 बजे तक

Magh Amavasya 2026: माघ अमावस्या पर क्या करना चाहिए?

  • अमावस्या तिथि में सूर्योदय से पहले पवित्र नदी में स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
  • अगर नदी में स्नान संभव न हो, तो घर पर नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
  • माघ अमावस्या के दिन मौन व्रत करें और कम से कम बात बोले.
  • अमावस्या के दिन तिल, गुड़, अन्न, गर्म कपड़े, जूते-चप्पल का दान करें.
  • माघ अमावस्या रविवार को है, इसलिए सूर्य देव को अर्घ्य दें और लाल वस्तुओं का दान करें.
  • पूरे दिन मन ही मन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” या “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप करें.

Magh Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर क्या नहीं करना चाहिए.

  • माघ मास की अमावस्या तिथि को सुबह देर तक सोने से बचें.
  • घर में झगड़ा, विवाद, कटु वचन या किसी का अपमान न करें.
  • अमावस्या के दिन मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज जैसी तामसिक वस्तुओं का सेवन न करें.
  • अमावस्या की रात में सुनसान स्थानों या श्मशान घाट के पास जाने से बचें.

Magh Amavasya Upay: माघ अमावस्या के दिन करें विशेष उपाय

माघ अमावस्या 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को है, इस दिन रविवार होने के कारण इसे ‘रवि-मौनी अमावस्या’ कहा जा रहा हैं. यह संयोग सूर्य देव की विशेष कृपा दिलाने वाला माना गया हैं. इस दिन तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और अक्षत डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. ऐसा करने से मान-सम्मान, स्वास्थ्य और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

Also Read: Makar Sankranti 2026: एकादशी व्रत और मकर संक्रांति का दुर्लभ संयोग, इस दिन करें ये खास उपाय, जानें स्नान-दान का महत्व

Magh Amavasya Niyam: पितृ तर्पण पूजा के नियम

माघ अमावस्या पितरों को समर्पित होती हैं, इस दिन पितृ तर्पण, श्राद्ध और दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं. पितृ तर्पण अमावस्या, श्राद्ध, महालय, मौनी अमावस्या जैसे विशेष दिनों पर किया जाने वाला एक अत्यंत पुण्यकारी कर्म है. माघ अमावस्या के दिन तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याएं समाप्त होती हैं.

पितृ तर्पण करने का सही समय

  • तर्पण अमावस्या तिथि पर विशेष फलदायी होता है.
  • सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले तर्पण करना चाहिए.

तर्पण से पहले शुद्धता

  • तर्पण करने से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • पुरुष धोती या साधारण वस्त्र, महिलाएं सादा वस्त्र पहनें.
  • तर्पण के समय काले या बहुत चमकदार कपड़े पहनने से बचें.

तर्पण की सामग्री

  • गंगाजल या शुद्ध जल
  • काले तिल
  • कुशा
  • जौ
  • सफेद फूल
  • चावल (अक्षत)

तर्पण की दिशा

तर्पण करते समय मुख दक्षिण दिशा की ओर रखें. दक्षिण दिशा पितरों की मानी जाती है.

तर्पण की विधि

  • दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं.
  • दाहिने हाथ में जल लें, उसमें काले तिल, जौ और कुशा डालें.
  • जल को अनामिका, मध्यमा और अंगूठे के बीच से धीरे-धीरे पृथ्वी पर अर्पित करें.
  • जल छोड़ते समय पितरों के नाम या “ॐ पितृभ्यो नमः” मंत्र का उच्चारण करें.
  • प्रत्येक पितर के लिए तीन बार तर्पण करें.
  • पिता, माता, दादा-दादी, परदादा-परदादी सहित तीन पीढ़ियों के पितरों का तर्पण करें.
  • जिन पितर के नाम ज्ञात न हों, उनके लिए “सर्वेभ्यः पितृभ्यो नमः” कहकर तर्पण करें.
  • तर्पण के बाद ब्राह्मण, साधु या जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा दें.
  • तर्पण के बाद गाय, कुत्ता, कौआ और चींटी को भोजन कराएं.

पितृ तर्पण के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां

  • पितृ तर्पण के समय हंसी-मजाक या बातचीत न करें.
  • पितृ तर्पण के समय मन में क्रोध, द्वेष या नकारात्मक विचार न रखें.
  • पितृ तर्पण के समय बिना स्नान या अपवित्र अवस्था में तर्पण न करें.
  • पितृ तर्पण के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें.

माघ अमावस्या पर पवित्र स्नान का विशेष फल

धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि माघ अमावस्या पर गंगा, यमुना, संगम, सरयू या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं. यदि नदी में स्नान संभव न हो, तो घर पर स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करने से भी समान पुण्य मिलता हैं. माघ अमावस्या को कई स्थानों पर मौनी अमावस्या भी कहा जाता है, इस दिन मौन व्रत, संयम और आत्मचिंतन करने से मानसिक शक्ति बढ़ती है और आत्मा शुद्ध होती है.

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Pradosh Vrat 2026: माघ मास का पहला प्रदोष व्रत कब है? ज्योतिषाचार्य से जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्व

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel