Lakshmi Maa Wealth Tips: हिंदू धर्म के अनुसार माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. परंपरागत मान्यता है कि धन वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. कई बार भक्त अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिनके कारण मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. लक्ष्मी जी की अप्रसन्नता से घर में धन की कमी आती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. यहां हम ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
घर में गंदगी और अव्यवस्था से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है
हिंदू धर्म के अनुसार माता लक्ष्मी को स्वच्छता बहुत पसंद है. उनका वास उसी घर में होता है, जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन कई लोग अपने घर में टूटी-फूटी वस्तुएं इधर-उधर रख देते हैं और रसोईघर साफ नहीं रखते. यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है. ऐसी स्थिति में मां लक्ष्मी घर छोड़ देती हैं और वहां दरिद्रता का वास हो सकता है.
शाम और रात के समय झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है
धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. माना जाता है कि शाम को झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी नाराज होकर घर से बाहर चली जाती हैं, जिससे गरीबी का प्रवेश हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार रात में राहु और केतु का प्रभाव बढ़ जाता है, ऐसे में झाड़ू लगाने से सकारात्मक ऊर्जा कम और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. इसलिए शाम के बाद झाड़ू लगाने से बचना चाहिए.
तुलसी पौधे का सूखना
तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. यदि तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो यह धन हानि का संकेत माना जाता है. इसलिए तुलसी के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि रविवार को तुलसी को पानी नहीं देना चाहिए.
ये भी देखें: इन 5 चीजों को घर में रखने से खुलेंगे धन के मार्ग, मिलेगी तरक्की
अनावश्यक क्रोध और झगड़ा घर में दरिद्रता लाता है
जिस घर में कलेश और बिना वजह झगड़े होते हैं, वहां नकारात्मकता बढ़ती है. ऐसे घरों में धन की देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता. खासकर जहां स्त्री का अनादर किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी का प्रवेश रुक जाता है, क्योंकि स्त्री को लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है.
लक्ष्मी से जुड़ी वस्तुओं का अनादर करना
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए. चांदी के सिक्के, पैसे, गहने, तिजोरी और बही-खाते जैसी वस्तुओं को हमेशा सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर में धन की कमी नहीं होती.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का मंत्र
ऊँ महालक्ष्म्यै नमो नमः।
ऊँ विष्णुप्रियायै नमो नमः।।
ऊँ धनप्रदायै नमो नमः।
ऊँ विश्वजनन्यै नमो नमः।।
इनपुट- रंजन कुमार

