Happy Diwali 2025 Wishes, Status, Quotes: इस साल दीपावली का त्योहार खास है क्योंकि अमावस्या तिथि दो दिनों — 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर 2025 — को पड़ रही है. कुछ क्षेत्रों में 20 अक्टूबर की रात्रि को अमावस्या तिथि देखकर उसी दिन दीपावली मनाई जा रही है, जबकि अन्य स्थानों पर उदया तिथि को मानते हुए 21 अक्टूबर को त्योहार मनाया जाएगा. दोनों ही दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का अत्यंत शुभ समय रहेगा. यहां देखें आपनों को भेजने लायक शुभकामना संदेश
अपने प्रियजनों को भेजें दीपावली संदेश
दीपावली सिर्फ दीपों का त्योहार नहीं, बल्कि रिश्तों में रोशनी और प्रेम बढ़ाने का अवसर भी है. इस पावन पर्व पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर आप उनके साथ का बंधन और मजबूत कर सकते हैं. यहां कुछ सुंदर दीपावली संदेश (Diwali Wishes) दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को भेज सकते हैं.
Happy Diwali 2025: दीपावली सिर्फ दीपों का त्योहार नहीं …
कुमकुम भरे कदमों से आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार,
धन और खुशियों से भर जाए आपका संसार.
दीपावली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025: सुख के दीप जलें …
सुख के दीप जलें, खुशहाली आपके घर आंगन में पले,
बड़ों का आशीर्वाद मिले, अपनों का प्यार सदा बना रहे.
आपकी दिवाली मंगलमय हो!
ये भी देखें: आज मनाई जा रही है दिवाली, यहां देखें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, आरती और पूजा सामग्री लिस्ट
Happy Diwali 2025: दीपावली की पावन बेला में …
दीपावली की पावन बेला में, मन का अंधकार मिटाएं,
मिठाइयां खाएं, दीप जलाएं,
खुशियों के इस उत्सव को पूरे हर्ष से मनाएं.
Happy Diwali 2025: खुशियों की बहार …
दीपों की कतार लाए खुशियों की बहार,
आपको और आपके परिवार को दीपावली का त्योहार मुबारक हो!
शुभ दीपावली 2025
Happy Diwali 2025:दीपों की पवित्र रोशनी …
दीपों की पवित्र रोशनी आपके जीवन को जगमगाए,
सुख-समृद्धि और सफलता आपके द्वार आए.
दीपोत्सव 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली का यह पर्व केवल घर रोशन करने का नहीं, बल्कि मन, रिश्तों और जीवन को भी उजाला देने का अवसर है. प्यार, अपनापन और सकारात्मक ऊर्जा के साथ इस शुभ पर्व का आनंद लें.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर क्यों किया जाता है व्रत? जानिए इसकी धार्मिक मान्यता
ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Upay: दिवाली पर मां लक्ष्मी का ऐसे करें घर में स्वागत, जानिए आसान उपाय
ये भी पढ़े: Ganesh Ji Ki Aarti
ये भी पढ़े: Maata Laxmi Mantra
ये भी पढ़े: Laxmi Ji Ki Aarti

