Guruwar ke Upay for Marriage: हिंदू धर्म में बृहस्पति देव को सभी ग्रहों का गुरु माना जाता है. माना जाता है कि वे ज्ञान, विवाह, धन, भाग्य और खुशियों का आशीर्वाद देते हैं. विशेष रूप से विवाह से जुड़े मामलों पर बृहस्पति का सीधा असर होता है. अगर किसी की कुंडली में विवाह में देरी, रुकावट या कोई दोष हो, तो बृहस्पति देव को प्रसन्न करने से स्थिति बेहतर हो सकती है.
कुंडली में अशुभ बृहस्पति के परिणाम
अगर कुंडली में बृहस्पति अशुभ स्थान पर बैठा हो, तो कई बार शादी, शिक्षा, करियर और परिवार से जुड़े मामलों में परेशानियाँ आती हैं. ऐसे में गुरु ग्रह को मजबूत करना बहुत फायदेमंद माना जाता है.
गुरुवार का महत्व
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है. ऐसा विश्वास है कि इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय जीवन की कई मुश्किलें दूर कर सकते हैं. गुरुवार को गुरु देव की पूजा करने से धन, सुख-शांति, सौभाग्य और मनचाही इच्छाएँ पूरी होती हैं. साथ ही कुंडली में गुरु का दोष भी कम होता है.
गुरुवार के खास उपाय
ब्राह्मण सेवा
अगर आपके गुरु ग्रह पर पाप ग्रहों का प्रभाव है, तो गुरुवार के दिन ब्राह्मणों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें. इससे गुरु देव प्रसन्न होते हैं.
दान का महत्व
गुरुवार को मंदिर में चने की दाल का दान करें और माथे पर केसर का तिलक लगाएं. इसके अलावा जरूरतमंदों को पुस्तकें देना बहुत शुभ माना जाता है. इससे पुण्य मिलता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ये भी पढ़ें: विवाह में हो रही है देरी ? इन 4 सरल उपायों से बनाएं शीघ्र विवाह के योग
सफलता पाने का उपाय
अगर आपको बार-बार असफलता मिल रही है या काम बनते-बनते रुक जाते हैं, तो गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा करें. ऐसा करने से बृहस्पति देव कृपा करते हैं, बाधाएं दूर होती हैं और सफलता मिलने लगती है. कुल मिलाकर, गुरुवार को किए गए ये उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और गुरु ग्रह की कृपा से सुख, शांति और उन्नति मिलती है.

