Dussehra 2025 Diyas: हर साल बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. यह भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. धार्मिक दृष्टि से साथ-साथ भक्तों के दिलों में भी इस पर्व का विशेष महत्व है. हर साल दशहरा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल विजयदशमी 02 अक्टूबर 2025, गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस दिन दीपक जलाने का विशेष महत्व है. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यदि इस दिन सही दिशा और शुभ समय पर विशेष संख्या में दीपक जलाए जाएँ, तो जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
विजयदशमी पर कितने दीपक जलाने चाहिए?
मान्यता है कि नवरात्रि के दसवें दिन यानी विजयदशमी पर दसों दिशाओं में 10 दीपक जलाने चाहिए. ऐसा करना अत्यंत फलदायक और शुभ होता है. इन दीपकों के लिए सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए. इसके अतिरिक्त 5 दीपक अलग से तुलसी, पीपल, शमी, बरगद और केले के पौधे के पास जलाने चाहिए. इन दीपकों को तिल के तेल से जलाना उत्तम माना गया है. साथ ही, भगवान राम के सामने घी का दीपक जलाना शुभ होता है और घर की तिजोरी के पास अलसी के तेल का दीपक जलाकर रखना चाहिए.
विजयदशमी के दिन किस दिशा में दीया जलाना चाहिए?
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन दसों दिशाओं — पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व, पश्चिमोत्तर, दक्षिण-पश्चिम और उर्ध्व दिशा की ओर दीया जलाना चाहिए.
दीया जलाने का शुभ समय
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुबह और शाम के समय भगवान राम की पूजा करते समय दीपक जलाना चाहिए. जबकि घर की अन्य दिशाओं में शाम के समय दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: विजयदशमी के दिन ये 3 राशि वाले लोग करें ये खास उपाय, खुल जाएगा किस्मत का पिटारा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

