Diwali 2025 Actual Date: दिवाली, जिसे रौशनी का त्यौहार कहा जाता है, हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है, जिसे पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों को अलग-अलग प्रकार की रोशनी से सजाते हैं. दिवाली पांच दिनों तक चलने वाला उत्सव है, जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर समाप्त होता है. धनतेरस का दिन खासतौर पर शुभ माना जाता है और इस दिन सोना-चांदी जैसी धातुएं खरीदने का रिवाज है.
इन पांच दिनों में कई धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, जिसमें देवी लक्ष्मी और अन्य देवताओं की पूजा होती है.अमावस्या, जो पांच दिवसीय उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, लक्ष्मी पूजा, लक्ष्मी-गणेश पूजा या दिवाली पूजा के रूप में मनाया जाता है.जानिए दिवाली के पांच दिनों की खासियत और शुभ मुहूर्त.
धनतेरस 2025 (Dhanteras)
धनतेरस दिवाली के पंचपर्व की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई जाती है और भगवान कुबेर की भी विशेष पूजा की जाती है. इसका उद्देश्य पूरे साल सुख, समृद्धि और आरोग्य बनाए रखना होता है.
तिथि: 18 अक्टूबर 2025, शनिवार (कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी)
शुभ मुहूर्त: शाम 07:16 से 08:20 बजे तक
परंपरा: नए समान खरीदना शुभ माना जाता है.
नरक चतुर्दशी 2025 (Narak Chaturdashi / छोटी दिवाली)
नरक चतुर्दशी दिवाली के दूसरे दिन मनाई जाती है और इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है. उत्तर भारत में इसे हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन अर्धरात्रि में हनुमान जी का जन्म हुआ था.
तिथि: 19 अक्टूबर 2025, रविवार
परंपरा: मुख्य द्वार पर चौमुखा दीया जलाने से नर्क से मुक्ति मिलती है और पितरों की विशेष पूजा की जाती है.
दीपावली 2025 (Diwali)
दीपावली, अंधकार को दूर करने और सुख-समृद्धि लाने का महापर्व है. इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसके साथ ही मां काली और कुबेर देवता की भी पूजा होती है.
तिथि: 20 अक्टूबर 2025, सोमवार
शुभ मुहूर्त: शाम 07:08 से 08:18 बजे तक
गोवर्धन पूजा 2025 (Govardhan Puja / अन्नकूट)
दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. इसे अन्नकूट भी कहा जाता है. इस दिन लोग गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर उसकी विशेष पूजा करते हैं.
तिथि: 22 अक्टूबर 2025, बुधवार
शुभ मुहूर्त:
सुबह: 06:26 से 08:42 बजे तक
दोपहर/शाम: 15:29 से 17:44 बजे तक
भाई दूज 2025 (Bhai Dooj)
भाई दूज दिवाली के पंचपर्व का अंतिम दिन है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी सफलता और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. यमुना में स्नान करना इस दिन का धार्मिक महत्व बढ़ाता है.
तिथि: 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार
शुभ मुहूर्त: दोपहर 01:13 से 03:28 बजे तक
Karwa Chauth 2024: कल मनाया जाएगा करवा चौथ, यहां जानें व्रत के नियम
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर मंगल का कर्क राशि में गोचर, जाने मेष से लेकर मीन राशि का हाल
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

