Budh Grah Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार और तर्क का कारक माना गया है. कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत होने से जातकों के जीवन में सफलता आती है, कार्य आसानी से पूरे होते हैं, व्यापार में उन्नति और मुनाफा होता है. साथ ही व्यक्ति की बुद्धि का विकास होता है और वाणी में मधुरता बनी रहती है. वहीं, जब कुंडली में बुध ग्रह कमजोर या दोषग्रस्त होता है, तो कार्यक्षेत्र, व्यापार और नौकरी में परेशानियां आने लगती हैं. वाणी में अशुद्धता आ जाती है और सोच-समझकर निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है. यदि आपकी कुंडली में भी बुध ग्रह दोष है, तो इसके निवारण के लिए बुधवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जा सकते हैं.
बुध ग्रह दोष के उपाय
भगवान गणेश की पूजा
मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से बुध ग्रह मजबूत होता है. इस दिन भगवान गणेश को मूंग की दाल के लड्डू का भोग लगाना विशेष फलदायी माना जाता है. ऐसा करने से कुंडली में स्थित कमजोर बुध ग्रह मजबूत होता है और जीवन में तरक्की के योग बनते हैं.
दान करें ये चीजें
बुध ग्रह दोष से राहत पाने के लिए बुधवार के दिन दान करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन हरे रंग की वस्तुओं का दान विशेष रूप से फलदायी होता है. ऐसे में जरूरतमंदों को हरी सब्जियां और हरे रंग के कपड़े दान करें. इसके अलावा, यदि संभव हो तो इस दिन किन्नरों को श्रृंगार का सामान दान करना भी शुभ माना जाता है.
मंत्रोच्चारण
बुधवार के दिन पूजा के समय बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें. इससे बुधदेव प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष का प्रभाव कम होता है.
मंत्र:
- ॐ बुं बुधाय नमः
- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
गौ सेवा
शास्त्रों में गौ सेवा को सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना गया है. कहा जाता है कि बुधवार के दिन गायों की सेवा करने और उन्हें हरा चारा खिलाने से बुध ग्रह दोष से पीड़ित जातकों को विशेष लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: Budh Grah upay: बुध कमजोर तो धन और सम्मान पर संकट, आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

