Bhai Dooj 2025: भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है. खासकर भाई दूज और अन्य पर्वों पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सफलता की कामना करती है. अगर आप चाहते हैं कि आपका भाई हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहे, तो आज हम आपको कुछ सरल और असरदार उपाय बताने जा रहे हैं.
भाई की लंबी उम्र के लिए करें ये उपाय
- भाई के सिर पर तिलक करें और गुड़ खिलाएं.
- सफेद चावल और फल से भरा थाल रखें.
- शुभ समय पर दीपक जलाकर उसकी खुशहाली की कामना करें.
- भगवान से भाई के जीवन में सफलता और शांति के लिए नियमित प्रार्थना करें.
- भाई के पसंदीदा फल, मिठाई या किताब गिफ्ट करना शुभ माना जाता है.
भाई दूज के दिन इन बातों का रखे ध्यान
- भाई को सम्मान और आदर के साथ सम्मानित करें.
- व्रत और पूजा के दौरान सफाई और सात्विक भोजन का ध्यान रखें.
- इस दिन भाई को आशीर्वाद देना न भूलें, इससे भाई की हर काम में सफलता और तरक्की होती है.
भाई दूज 2025 का शुभ मुहूर्त
इस साल भाई दूज की तिथि 23 अक्टूबर 2025, रात 11:56 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2025, रात 10:48 बजे तक रहेगी. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करके उनका आशीर्वाद देती हैं. यह समय भाई-बहन के रिश्तों में प्यार और सौहार्द बढ़ाने के लिए सबसे शुभ माना जाता है.
भाई दूज के दिन क्या विशेष करना चाहिए?
भाई को सम्मान और आदर देना.सफाई और सात्विक भोजन का ध्यान रखना.
रक्षा बंधन और भाई दूज में क्या अंतर है?
रक्षा बंधन में बहन भाई को राखी बांधती है, जबकि भाई दूज में बहन भाई को तिलक करती है और उसके लिए भोजन या भोग तैयार करती है.
क्या भाई की सफलता के लिए कोई विशेष फल या वस्तु जरूरी है?
केला, नारियल और गुड़ जैसे फल व सामग्री शुभ माने जाते हैं.
मिठाई या छोटा उपहार भी शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: भईया दूज पर होती है यमराज की पूजा, जानें चंद्रमा से क्या है इस त्योहार का संबंध
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

