Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting Ceremony 2025: अयोध्या में आज वह ऐतिहासिक समारोह होने जा रहा है जिसका इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर विशेष रूप से निर्मित भगवा धर्म ध्वजा फहराएंगे. यह 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा भव्य ध्वज मंदिर निर्माण की पूर्णता और दिव्यता का संदेश देता है. आयोजकों के अनुसार यह ध्वजा मंदिर के जीवंत होने का प्रतीक है, जैसा कि हिंदू शास्त्रों में वर्णित है.
अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण
ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा, जो सुबह 11 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. कुल 43 मिनट का यह शुभ समय विवाह पंचमी के पावन दिन पर चुना गया है. मान्यता है कि इस मुहूर्त में किए गए धार्मिक कार्य अत्यंत सिद्धिदायक और मंगलकारी माने जाते हैं.
ये भी देखें: राम लला के मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज लहराएगा, देखें खास तस्वीरें
गुजरात में बनी विशेष ध्वजा
राम मंदिर पर फहरने वाली यह विशेष ध्वजा गुजरात के अहमदाबाद में काश्यप मेवाड़ा द्वारा तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि ध्वज निर्माण में किसी भी प्रकार की मशीन का उपयोग नहीं किया गया; पूरा कार्य हाथ से किया गया है. इसमें तीन परतों वाला विशिष्ट कपड़ा इस्तेमाल हुआ है, जिसे पैराशूट फ़ैब्रिक जैसा मजबूत और टिकाऊ माना जाता है. कढ़ाई और सिलाई की हर बारीकी हाथ से की गई है और इसे तैयार करने में लगभग 25 दिन का समय लगा. यह ध्वज पूरी तरह स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.
मंदिर पर ध्वजा फहराने का महत्व
शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार किसी भी मंदिर पर लहराता ध्वज इस बात का संकेत होता है कि वहां देवता सशरीर रूप से विराजमान हैं. इसलिए मंदिर पर ध्वजा फहराना परंपरागत रूप से अत्यंत पवित्र व आवश्यक माना जाता है. अयोध्या में होने वाला यह भव्य ध्वजारोहण न केवल मंदिर की आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाने वाला है, बल्कि यह राम मंदिर की पूर्णता का औपचारिक संदेश भी देता है.

