Ayodhya Flag Hoisting: अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा–प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं. मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा.

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा–इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा. यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. जय श्री राम!
Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra @ShriRamTeerth ने एक्स पर लिखा–श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण कार्यक्रम की ऐतिहासिक और शुभ बेला पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से ‘मंगल-स्वस्ति गान’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार अपने मंगलमय गायन से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेंगे. उनकी प्रस्तुतियों में भजन, स्तोत्र-पाठ, श्रीरामचरितमानस के चयनित प्रसंगों का गायन तथा विभिन्न कालखंडों में श्रेष्ठ संतों द्वारा रचित मंगलकारी पदावलियों का सामूहिक वाचन और गायन शामिल रहेगा.

आगे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर लिखा–इस मंगल-स्वस्ति गान के समन्वयक अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के जानकार श्री यतीन्द्र मिश्र हैं. इस आयोजन की संपूर्ण परिकल्पना इस भाव से की गई है कि देश के विविध भागों के प्रमुख संतों द्वारा समय-समय पर गाई गई प्रमुख पदावलियां और रामकथा-गायन परंपरा का श्रेष्ठ सार इस शुभ बेला में एक ही मंच से ललित रूप में प्रस्तुत हो सके. इस भव्य मंगल-स्वस्ति गान के माध्यम से रामकथा की अखिल भारतीय परंपरा का सौंदर्य और उसका आध्यात्मिक प्रभाव एक ही स्थल पर अविस्मरणीय अनुभूति प्रदान करेगा.

श्री रामजन्मभूमि मंदिर का नयनाभिराम दृश्य
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 22, 2025
Magnificent view of Shri Ram Janmabhoomi Mandir. pic.twitter.com/IE5PxdrcFf
आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर के 30 अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 90 अधिकारी, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक (पुरुष), 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल, 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण कार्यक्रम की ऐतिहासिक और शुभ बेला पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से ‘मंगल-स्वस्ति गान’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार अपने मंगलमय गायन से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेंगे। उनकी… pic.twitter.com/WkZoX3S4WX
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 24, 2025
इसके अलावा, यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.


