Apara Ekadashi 2025 Daan: पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को ‘अपरा एकादशी’ के नाम से जाना जाता है. इस दिन उपवास के साथ-साथ अन्न, वस्त्र और धन का दान करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस एकादशी का व्रत रखने और दान-पुण्य करने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है. पंचांग के अनुसार, इस साल 23 मई, शुक्रवार के दिन ही अपरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. आइए जानें अपरा एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किए गए दान का फल कई गुना बढ़कर मिलता है. विशेष रूप से वे लोग जिन्हें बार-बार जीवन में असफलता, अपयश या आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है, उन्हें इस दिन श्रद्धा से व्रत रखने के साथ दान अवश्य करना चाहिए.
आने वाली है Masik Shivratri 2025, इस विधि से करें पूजा
अपरा एकादशी पर किन चीजों का दान करें?
अन्न (Food Grains)
इस दिन चावल, गेहूं, मूंग दाल, चना, तिल आदि का दान करना बहुत ही पुण्यकारी माना जाता है. अन्न का दान सर्वोत्तम दानों में से एक है.
जल से भरे कलश या मटका
गर्मी के मौसम में ठंडे पानी से भरे घड़े या मटके का दान जरूरतमंदों के लिए ‘जीवन दान’ के समान है.
वस्त्र (Clothes)
गरीबों को कपड़े दान करने से दरिद्रता समाप्त होती है और घर में लक्ष्मी का निवास होता है. विशेष रूप से सफेद या पीले रंग के कपड़े अधिक शुभ माने जाते हैं.
तांबे या पीतल के बर्तन
इन धातुओं के बर्तनों का दान करने से मानसिक शांति, स्वास्थ्य और संतुलन की प्राप्ति होती है.
दीपक, घी और धूप
पूजा सामग्री का दान करने से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है. घी से निर्मित दीपक, धूप और गौघृत विशेष फल प्रदान करते हैं.
फल और मिठाइया
फल और मिठाई का दान करना भी शुभ माना जाता है, विशेषकर ब्राह्मणों या जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए.