Scorpio Monthly Horoscope September 2025: वृश्चिक राशि के जातकों के मन में यह सवाल होता है कि आने वाला महीना उनके जीवन के किस क्षेत्र में सफलता या चुनौती लाएगा. परिवार, व्यापार, करियर और प्रेम—इन सब विषयों को लेकर चिंता स्वाभाविक है. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना कैसा रहेगा और किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.
पारिवारिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों के लिए सितंबर का महीना पारिवारिक दृष्टि से कुछ चुनौतियों भरा रहेगा. जिम्मेदारियों से थोड़ी दूरी बनी रह सकती है, जिससे परिवारिक संतुलन बिगड़ सकता है. माता-पिता के स्वास्थ्य और देखभाल पर विशेष ध्यान देना होगा. हालांकि 17 सितंबर के बाद स्थितियाँ बदलेंगी और घर में खुशियों का माहौल लौटेगा. इस समय मांगलिक कार्य या कोई उत्सव होने की संभावना भी है.
नौकरी तथा पेशा
व्यापारियों के लिए यह माह बेहद शुभ रहेगा. जहां कम लाभ की उम्मीद करेंगे, वहां अपेक्षा से अधिक फायदा होगा. निवेश करने का सही समय है और व्यापार में प्रगति की संभावनाएं मजबूत हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा. कार्य में अनुशासन बनाए रखने से अधिकारी संतुष्ट रहेंगे और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति संभव है. नई नौकरी के अवसर भी सामने आ सकते हैं.
शिक्षा तथा करियर
विद्यार्थियों के लिए यह माह मेहनत और एकाग्रता की मांग करेगा. पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से शिक्षकों और परिवार से सराहना मिलेगी. कॉलेज के छात्रों को सहपाठियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत होगी. करियर के क्षेत्र में आप अपनी लगन और प्रयासों से लक्ष्य के करीब पहुंचेंगे.
लव लाइफ तथा वैवाहिक जीवन
माह की शुरुआत में प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है. छोटे-छोटे विवाद रिश्ते को कमजोर कर सकते हैं, इसलिए धैर्य और समझदारी से काम लें. 13 सितंबर के बाद रिश्ते फिर से मधुर होंगे. अविवाहित जातकों को किसी सामाजिक समारोह में नया साथी या मित्र मिल सकता है. विवाहित जीवन सामान्य रूप से सुखमय रहेगा, हालांकि कुछ छोटी परेशानियाँ बीच-बीच में आ सकती हैं.
स्वास्थ्य
सितंबर का महीना स्वास्थ्य के लिहाज से सतर्क रहने की मांग करता है. पेट संबंधी परेशानी और पाचन कमजोर हो सकता है. 13 सितंबर के बाद एलर्जी और सांस से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं. वाहन चलाते समय या सड़क पर पैदल चलते समय सावधानी बरतें. नियमित योग और दिनचर्या में संतुलन बनाए रखें.
लकी नंबर 2
लकी कलर सफेद
उपाय
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- मंगलवार के दिन मसूर दाल और गुड़ का दान करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न परामर्श और व्रत-त्योहार से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

