मकर:- आज नौकरी की जगह आपको उच्च वर्ग के अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी. व्यवसाय में परेशानी खड़ी होगी. संतान के प्रति चिंता खड़ी होगी. ऑफिस या फील्ड में समय आपके फेवर में नहीं होने से परेशानी महसूस होगी. कुछ नया न करें. बिजनेस में नए प्रयोग करने से बचना होगा. आज मित्रों संग घूमने का दिन है. संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा. प्रेम में छोटी छोटी बातों पर बहस नहीं करते. लव लाइफ में दूरियां आ सकती हैं.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन