वृष-इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी.जिससे आप एक्टिव रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.आपके काम में नए लोगों के साथ लेन देन की स्थिति भी मजबूत होगी.आपको अपने कर्ज चुकाने के मौके मिलेंगे.सरकारी पक्ष से आप थोड़ा लाभ अर्जित कर सकें.
कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह काम काज में आपको इस दौरान नए प्रोजेक्ट करने को मिलेंगे.काम के क्षेत्र में आप पर दबाव बनेगा. आप स्वतंत्र होकर काम न कर पाएं.दूसरों के हस्तक्षेप के चलते आपका मन परेशान रह सकता है.परिवार और पढ़ाई दोनों ओर से दबाव बना रहने वाला है.
रिलेशनशिप-इस सप्ताह घर पर होने वाले धार्मिक कार्यों में आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी. आपके द्वारा इस समय पूजा पाठ एवं धार्मिक कृत संपन्न हो सकते हैं. घर पर किसी मेहमान के अचानक आगमन से व्यस्तता बढ़ सकती है.
हेल्थ-यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य रहेगा.अधिक परेशानी से बचे रहेंगे.लेकिन थोड़ा बच्चों को लेकर आपकी चिंता अधिक रहेगी.शुरूआती दौर से ही आपको उनकी हेल्थ पर नजर बनाए रखनी होगी.पानी से उत्पन्न होने वाली बिमारियों का प्रभाव अधिक रह सकता है.अत: बाहरी खान पान से परहेज ही बेहतर होगा.
सावधानी-इस सप्ताह भूलकर भी शराब और नशा न करें.
उपाय-इस सप्ताह लक्ष्मी-गणेश पूजन करते समय दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करके उसे अपने धन स्थान पर रखें.
लकीडेट-20,21,25
कलर-हरा,नीला,अभ्रखी
लकी-दिन-बुधवार,शुक्रवार,शनिवार