मेष-इस सप्ताह आत्मविश्वास एवं पराक्रम वृद्धि के कारण सफलता प्राप्त होगी. मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त होगा.उच्च पदाधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे.
कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह कारोबार में अब कुछ मिले जुले प्रभाव अधिक होंगे. कभी तेजी तो कभी कुछ धीमी रफ्तार रहेगी.उधार इत्यादि पर अधिक जोर न दीजिए. माल को पूर्ण धन देकर ही प्राप्त करें.वस्त्र उद्योग से जुड़े लोगों को काम में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक दृष्टिकोण से आप कुछ अधिक व्यस्त दिखाई देंगे. घर के छोटे मोटे काम आप के ही ज़िम्मे रह सकते हैं.आप कुछ अधिक सोच विचार में रहेंगे.साथ ही परिवार में वरिष्ठ सदस्य का अधिक प्रभाव आपको मनोनुकूल कार्य में सबलता देगा.घर पर कुछ धार्मिक कार्यों का आयोजन होगा.
हेल्थ-इस सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य रहेगा.आप अपनी दिनचर्या में व्यस्त दिखाई देंगे.लेकिन आपको वाहन इत्यादि का संभल कर ही उपयोग करना चाहिए. बच्चों को लेकर माता-पिता कुछ परेशान रहेंगे.
सावधानी-इस सप्ताह सुबह देर तक ना सोएं.यह दरिद्रता को बढ़ाने वाला है.
उपाय-इस सप्ताह गाय के घी के दो दीपक जलाकर उन्हें किसी एकांत स्थान पर अपनी मनोकामना बताते हुए रख आएं. शीघ्र ही आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.
लकीडेट-19,22,23
कलर-गुलाबी,पीला,लाल
लकी-दिन-सोमवार,मंगलवार,गुरुवार