धनु-इस सप्ताह आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.आर्थिक पक्ष की ओर से आपको कुछ सकारात्मक फल मिल सकें.आप कहीं से अचानक से लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अभी आपके लिए समय मिला जुला होगा.लाभ तो होगा लेकिन घरेलू खर्चों की पूर्ति में उनका समावेश अधिक रहेगा.
कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह काम काज में आपको प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना होगा.अपने काम की गुणवत्ता को बेहतर रख कर ही आप इस प्रतियोगिता में टिक सकते हैं.अपने मित्रों की मदद भी मिल सकती है, जिसके द्वारा आप अपने मुनाफे को बढा़ भी सकेंगे.
रिलेशनशिप-इस सप्ताह आपकी बातों को दूसरे सुनें. प्रेम संबंधों के मामलों में आप छुपाव अधिक रख सकते हैं. हो सकता है कि इस दौरान आप अपने रिश्तों को लेकर चुप ही रहें.स्त्री पक्ष की ओर से आपको सावधान रहने की जरूरत है.मित्रों के साथ कुछ धार्मिक कार्यों में भी आप भागीदार बनेंगे.
हेल्थ-इस सप्ताह स्वयं से अधिक दूसरों को लेकर चिंता न करें. मानसिक रूप से आप काफी सोच में रहेंगे जो तनाव को बढाने वाली हो सकती है.बच्चों का स्वास्थ्य भी आपकी देखरेख से ही सुधरेगा.
सावधानी-इस सप्ताह माता-पिता और बुजुर्गो का अपमान करने से बचें.
उपाय-इस सप्ताह किसी बीमारी से परेशान हैं तो चंद्रमा को अर्घ्य दें और बीमारी के निवारण के लिए प्रार्थना करें.
लकीडेट-20,21,25
कलर-गुलाबी, लाल, हरा
लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार