सिंह-इस सप्ताह धनार्जन के मामले में आपको मिले जुले फल मिलेंगे.भाग्य का सहयोग आपको वित्त से संबंधी मसलों में राहत देता मिलेगा. साथ ही आप अपने लिए कुछ नई वस्तुओं की खरीद भी कर सकते हैं. क्रोध की अधिकता से बचें दूसरों पर अपना नेतृत्व न थोपें क्योंकि जरूरी नहीं जो आप को बेहतर लगे वो दूसरों के मन को भी भाए.
कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह नौकरी के क्षेत्र में आपकी काफी व्यस्तता रहेगी.आप अपने कामों को लेकर काफी भाग दौड़ करने वाले हैं.सरकारी पक्ष की ओर से आपको कुछ दिक्कत हो सकती है.लेकिन धीरे-धीरे ही सही आपके कार्य अपनी गति पकड़ेंगे. बिचौलियों से अभी सावधान रहें और अपनी बातों को सभी के समक्ष न रखें.
रिलेशनशिप-इस सप्ताह परिवार में आपका अधिक दखल देना उचित नहीं होगा. दूसरों को आपसे परेशानी हो सकती है. आपकी नोक झोंक होगी ओर आपके अड़ियल रवैये से विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. भाई बहनों की ओर से आपको कुछ नसीहत भी मिल सकती है.
हेल्थ-इस सप्ताह आप में क्रोध की अधिकता होगी.आप उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं तो स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें.माता जी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप कुछ चिंतित रहेंगे. परिवार को समय दीजिए और वाणी में कठोरता का त्याग आपके लिए अनुकूल रहेगा.
सावधानी-इस सप्ताह विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो.
उपाय-इस सप्ताह आपको धन संबंधी कोई समस्या है तो आप लाल रुमाल में नारियल बांधकर अपने गल्ले अथवा तिजोरी में रखें.
लकीडेट-19,22,23
कलर-गुलाबी,पीला,लाल
लकी-दिन-सोमवार,मंगलवार,गुरुवार