मिथुन राशि
करियर
इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे पूरा करने में विलम्ब होगा. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए स्थानातंरण, पदोन्नति और धनलाभ के योग है. उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जिन लोग व्यावसायिक शिक्षा, एम.बी.ए, होटल मैनेजमेन्ट आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. बिजनेस में विरोधियों से परेशानी, आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा. आपसी रिश्ते में मधुरता बढेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलने की योग है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा. ससुराल पक्ष, माता-पिता, बुजुर्ग का प्यार तथा सहयोग आपको मिलेगा. पारिवारिक स्तर पर आपको इस सप्ताह अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति संबंधी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य होने की योग है.
शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन
शुभ तारीख- 29, 2
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची