वृष राशि
करियर
इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको अपने परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा और नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा, नौकरी में मनोनुकूल-स्थानातंरण, प्रमोशन का योग बन रहे हैं. उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा. कुछ लोगों के विदेश यात्रा की योजना बनेगी.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ की परिस्थितियों में सुधार होगा. पिछले सप्ताह से सम्पत्ति के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने की योग है. पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा. आपकी कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होगें. बड़े बुजुर्गों के प्यार तथा आशीर्वाद मिलेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- आसमानी, पिंक
शुभ तारीख- 31, 3
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची