मासिक राशिफल मार्च 2022: नया साल शुरु होने वाला है. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी.
हमने मार्च महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया है ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सकें. आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि कर मार्च 2021 का मासिक राशिफल
मार्च 2022 का राशिफल
मेष - जीवन साथी से सहयोग मिलेगा, जोखिम भरे कार्यो में लापरवाही ना करें.
वृष - चतुराई से कार्य पूरे करेंगे, काफी अच्छा धन लाभ होगा, शुगर से परेशानी रहेगी.
मिथुन - सट्टेबाजी तथा कर्ज से दूर रहें, व्यवसाय से अच्छा लाभ होगा.
कर्क - आहार विहार पर ध्यान दें, बिजनेस, कारोबार में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
सिंह - मनचाहा काम न मिलने पर संतोष करें, गलत सलाह देने तथा लेने से बचें.
कन्या - अनावश्यक चिन्तन से सिर दर्द बढ़ेगा, यौन सुख का पर्याप्त आनन्द मिलेगा.
तुला - व्यापार विस्तार में अच्छे अवसर मिलेंगे, आप बैंक आदि से लोन ले सकते हैं.
वृश्चिक - अपरिचित लोगों से हानि हो सकती है, शेयर बाजार से कड़ी मेहनत से कार्य सिद्धि होगी.
धनु - साझेदारी व्यापार से सावधान रहें, कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है.
मकर - सम्बंधों में सावधानी, धन का व्यर्थ खर्च होगा, कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी.
कुम्भ - जीवन साथी का मनोबल बढ़ेगा, व्यापार क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा.
मीन - अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी, चिड़चिड़ापन से परेशानी रहेगी, सेवा कार्यो में सफलता मिलेगी.