मासिक राशिफल जुलाई 2022: नया साल शुरु होने वाला है. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी.
जुलाई 2022 का राशिफल
मेष : रिश्तों से तथा जीवनसाथी से मतभेद, कृपया अपनी जिद और अहंकार को छोड़ दें
वृष : मानसिक संतुलन में कमी आएगी, पारिवारिक सदस्यों से आपसी प्रेम बनाए रखें
मिथुन : विवाह के प्रस्ताव आएंगे, भाई बहन में मनमुटाव हो सकता है, बोलने से पहले विचार करें
कर्क : सकारात्मक नकारात्मक दोनों विचार आएंगे जिससे अड़चनें खड़ी होंगी
सिंह : घर में किसी बात से क्लेश हो सकता है, नौकरी व्यापार में संकट का सामना होगा
कन्या : पारिवारिक स्थिति खराब चलने से परेशानियां आएंगी,कर्ज लेने से बचें
तुला : माह की शुरुआत उत्तम है, जमीन प्रॉपर्टी से लाभ के आसार हैं
वृश्चिक : भाई बहन के रिश्ते मजबूत बनेंगे घरेलू मामलों में कुछ अड़चनें खड़ी होंगी, फिजूलखर्ची से बचे, परिवार के बड़ों से परामर्श
धनु : फिजूलखर्ची से बचें, परिवार के बड़ों से परामर्श लें, मुसीबतों का सामना करें
मकर : परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा, नया मेहमान आ सकता है
कुंभ : दोस्तों के साथ संबंधों में घनिष्ठता आएगी, चिकित्सा क्षेत्र में ज्यादा खर्च
मीन : अनजान व्यक्ति के साथ विवाद से बचें, कोर्ट का चक्कर चल सकता है